कोरिया जिले में कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के बीच जिला मुख्यालय समेत अन्य ब्लॉक में वायरल बुखार और फ्लू कहर बरसाने लगा है.
Trending Photos
सरवर अली/कोरिया: कोरिया जिले में कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के बीच जिला मुख्यालय समेत अन्य ब्लॉक में वायरल बुखार और फ्लू कहर बरसाने लगा है. पीड़ितों में ज्यादातर बच्चे हैं. हालत यह है कि जिला अस्पताल में बच्चों के सभी बेड फुल हो गए हैं. अस्पताल में सामान्य वार्ड पहले ही मरीजों से भरे हुए हैं. बड़ी चिंता यह है कि बच्चों में निमोनिया, सदी खांसी, तेज बुखार जैसे लक्षण के साथ ऑक्सीजन की कमी सामने आ रही है.
कमलनाथ का बीजेपी सरकार से सवाल, पिछले 16 वर्ष तक आप कौन से फॉर्म में थे शिवराज?
ऑक्सीजन लगाना पड़ा 10 बच्चों को
गंभीर 10 बच्चों को ऑक्सीजन लगाना पड़ा है. डॉक्टर अमित बक्सला ने बताया कि जिला अस्पताल में सोमवार को 200 बच्चे ओपीडी में पहुंच हैं. जिसमें ज्यादातर, सर्दी ,खांसी, बुखार, निमोनिया और सांस लेने में परेशानी हो रही है. अस्पताल में 80 बच्चे भर्ती थे, इनमें से 10 की डिस्चार्ज कर दिया है. लगभग 10 बच्चों को सांस लेने में तकलीफ है, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है. इनमें नवजात से लेकर 7 साल तक के बच्चे अधिक हैं, लेकिन भर्ती बच्चों में 70 फीसदी की उम्र एक साल से कम है. जिला अस्पताल में बच्चों के 50 बेड फुल हैं. इनमें करीब 10 बेड गैलरी में लगे हैं. बेड खाली नहीं होने के करण एक बेड में दो दो बच्चों को भर्ती किया गया है.
3 दिन से जिला अस्पताल में भर्ती है बच्चे
अस्पताल में भर्ती बच्चों को खांसी बुखार के साथ सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. चाइल्ड वार्ड में भर्ती बच्चे के परिजन मिथिलेश ने कहा कि 3 दिन से जिला अस्पताल में भर्ती है. आज ही कोरोना जांच हुआ है, अभी रिपोर्ट की जानकारी नहीं मिली है. वहीं सोनहत के राम कुमार तीन दिन से अपने बच्चों को लेकर भर्ती है उसे ऑक्सीजन पर रखा गया है.
फर्श पर भर्ती किया गया
जिला अस्पताल में जगह नहीं होने से ओपीडी के फर्श पर भर्ती किया गया. परिजन तो बच्चों के साथ फर्श पर तो बिस्तर डालकर पड़े हुए थे. रानी का कहना हैं कि दो दिन से यही पर है. मेरी बच्ची को सर्दी, खांसी ,निमोनिया है. अभी डॉक्टर देख रहे हैं बच्ची ठीक हैं.
एल. मुरुगन के नाम पर सियासत, कांग्रेस का आरोप- बाहरी को राज्यसभा भेजकर BJP एमपी की आवाज कर रही कम
CHMO बोले कार्डियक के कारण हुई मौत
सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि हर साल अगस्त ,सितंबर और मार्च में सर्दी ,खांसी, बुखार वायरल फीवर की मरीज मिलते है. इस साल बच्चों के काफी संख्या हैं. बच्चों को हायर एंटीबायोटिक और ऑक्सीजन की लगाने की जरूरत पड़ी है. जिला अस्पताल में 45 बच्चों का कोरोना जांच भी कराया गया है. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है. जिन तीन बच्चों की मौत हुई है, वह कार्डियक के कारणों से हुई है. शिशु वार्ड में जो बड़े की समस्या है उसके लिए नया वार्ड बना लिया गया है. कल ही वहां सभी मरीजों को शिफ्ट कर दिया जाएगा. सभी बच्चे तीन-चार दिन में ठीक हो कर वापस जा रहे हैं. जिला अस्पताल में दो डॉक्टर बच्चों देख रहे हैं फिलहाल स्थित नियंत्रण में है.
WATCH LIVE TV