Crime against women in MP: मामा के राज में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं! 49 हजार लड़कियां हैं गायब, पढ़िए रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1798639

Crime against women in MP: मामा के राज में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं! 49 हजार लड़कियां हैं गायब, पढ़िए रिपोर्ट

MP News: हाल ही में हिंसा और दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आने से मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा सवालों के घेरे में है. विपक्ष ने महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं.

Crime against women in MP

प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश (MP News) में महिला सुरक्षा की स्थिति सवालों (Status of women safety in Madhya Pradesh) के घेरे में आ गई है. हाल ही में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आई हैं. विपक्षी दल कांग्रेस रायसेन में एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता द्वारा न्याय की गुहार लगाने और रीवा में एक पुलिस स्टेशन में दुर्व्यवहार का सामना करने वाली एक महिला के मामलों को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है. जिससे महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के सरकार के दावों की पोल खुलती है.

कांग्रेस का कहना है कि रायसेन से लेकर राजधानी तक रेप पीड़िता नाबालिग परिवार के साथ न्याय की गुहार लगाती, रीवा में महिला से थाने में बदमाशो की तरह बदसलूकी,ये कैसी महिला सुरक्षा,लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहिनों के साथ ये क्या हो रहा है? एमपी में बेटियां,महिला अपराध में शर्मसार कर दिया.

MP News: गौ-हितैषी शिवराज सरकार में गोवंश बेहाल! भूखी प्यासी गायें आए दिन हो रही हैं हादसों का शिकार

शिवराज सरकार पर कांग्रेस ने बोला हमला
कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि एमपी में बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी और महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना चलाकर महिला सशक्तिकरण,महिला सम्मान और महिला सुरक्षा का दावा करने वाली सरकार की हकीकत यह है कि रायसेन की एक नाबालिग रेप पीड़िता अपने परिवार के साथ रायसेन से लेकर राजधानी तक चक्कर लगा चुकी है, एफआईआर दर्ज अब तक नहीं हुई है. बदमाश जिला बदर खुला घूम रहा है परिजनों को धमका रहा है.

MP में यह कैसा महिला अपराध पर जीरो टॉलरेंस है?
दूसरी तस्वीर रीवा से सामने आई है, घर और सड़क पर बदमाश छेड़छाड़ कर रहे हैं. अब रक्षक ही भक्षक एमपी में बनते नजर आ रहे हैं. थाने में महिला के साथ खाकी वर्दीधारी ने बदमाशों की तरह सलूक किया. थाने का सीसीटीवी फुटेज जी मीडिया के पास है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि थाने में सुनवाई की जगह लाड़ली बहना को सुनाया जा रहा है. उसके साथ बदसलूकी और अपमान किया जा रहा है. यह कैसा मध्यप्रदेश में महिला अपराध पर जीरो टॉलरेंस है.

शोभा ओझा ने सरकार पर निशाना साधा
कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शिवराज सरकार जो बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना और महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना चलाती है. महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का दावा करती है. उन दावों की रायसेन नाबालिग रेप पीड़िता के दर-दर भटकने और रीवा में महिला के साथ थाने में बदमाश जैसा खाकी का सुलूक बताता है कि एमपी में बेटियां और महिलाओं के साथ सिर्फ अपराधी ही नहीं खाकी वर्दीधारी भी अपराध कर रहे हैं.

एमपी में अपराधी बेधड़क घूम रहे हैं
कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने कहा कि महिला अपराध में मध्यप्रदेश अव्वल है. देश और दुनिया में एमपी शर्मसार हो गया है. सरकार महिला अपराध रोक नहीं पा रही है. जिला बदर रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान महिला अपराध को रोकने में नाकाम से हुए हैं. कांग्रेस ने महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से संसद में पेश की गई रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की इस रिपोर्ट ने खोल दी है. मध्य प्रदेश में 61 हजार से ज्यादा लड़के और लड़कियां हैं गायब हैं. जिनमें से 49 हजार लड़कियां है. आंकड़े बताते हैं कि एमपी में पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. सरकार सिर्फ बयानबाजी तक सीमित है. एमपी में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है.

Trending news