Vitamin B12 Deficiency: पुरुष आज से ही खाना शुरू करें ये चीजें, दूर हो जाएंगी ऐसी-वैसी सारी समस्याएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1278526

Vitamin B12 Deficiency: पुरुष आज से ही खाना शुरू करें ये चीजें, दूर हो जाएंगी ऐसी-वैसी सारी समस्याएं

Vitamin B12 Deficiency: विटामिन बी12 उन जरूरी पोषक तत्वों में से है जिसकी शरीर को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यकता होती है. पुरुषों में इसकी कमी ( vitamin B12 deficiency ) हो जाए तो उन्हें कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में हम यहां बता रहे हैं कि पुरुषों को क्या खाना चाहिए.

Vitamin B12 Deficiency: पुरुष आज से ही खाना शुरू करें ये चीजें, दूर हो जाएंगी ऐसी-वैसी सारी समस्याएं

Vitamin B12 Deficiency: भागदौड़ भड़ी जिंदगी में खान-पान बिगड़ जाने के कारण सेहत में खाफी फर्क पड़ता है. खास तौर से पुरुषों में खान-पान बिगड़ने उन्हें कई तरह की समस्याएं होने लगती है. आज कल देखा गया है कि कई पुरुषों में विटामिन बी-12 की कमी होने लगती है, जिस कारण वो कई तरह की बिमारियों से परेशान हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें चाहिए की वो अपने भोजन में इस तरह की टाइट लें की उनमें Vitamin B12 की कमी पूरी हो जाए.

विटामिन बी12 के फायदे ( Vitamin B12 Benefits )
- ब्लड सेल्स को हेल्दी रखता है
- DNA बनने में मददगार साबित होता है
- यह दिमागी सेहत को दुरुस्त रखने में सहायक है
- मूड स्विंग्स, गुस्सा, चिड़चिड़ापन का समस्या दूर करता है
- सेरोटोनिन हार्मोन बनाने का काम करता है
- त्वचा, बालों और नाखूनों को भी फायदा मिलता है

ये भी पढ़ें: लाल मिर्च से दूरी बनाना ठीक नहीं! दिल से लेकर कैंसर तक कई बीमारियों में आती है काम

पुरुष डाइट में करें ये शामिल ( diet for Vitamin B12 )
- विटामिन बी कुछ यीस्ट प्रोडक्ट्स में भी पाया जाता है
- नाश्ते में खाए जाने वाले सीरियल्स बी12 से फोर्टिफाइड होते हैं
- डाइट में  रेड मीट, मछली और शेलफिश, फलियां, अंडे, बीन्स और सूखे मेवे को जरूर शामिल करें
- साथ ही दूध और दूग्ध उत्पादों जैसै दूध, दही, पनीर, छाछ आदि चीजों को जरूर शामिल करें

देरी से पता चलती है विटामिन बी12 की कमी
बता दें विटामिन बी12 शरीर के लिए एक बेहद जरूरी सप्लीमेंट है. ये शरीर में कई जरूरी भूमिका निभाता है. Vitamin B12 Deficiency शरीर में कई बीमारियों को जन्म देती है. अगर पुरुषों के सेहत की बात की जाए तो विटामिन B12 की कमी सेहत से जुड़ी कई बीमारियां ला सकती है. विटामिन बी12 की कमी तुरंत पता नहीं चलती है. इसकी कमी से शरीर में कई ऐसे लक्षण पैदा होते हैं जिन्हें हो सकता है आप साधारण लाइफ में नजरअंदाज कर दें.

Ladyfinger Benefits: भिंडी खाने वाले फायदे में रहेंगे! इन मरीजों के लिए है वरदान

Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि, इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिंदी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Watch Viral Video: जब सांप को लग्जरी कार से हुआ प्यार! सामने दिखा ये नजारा

Trending news