MP Politics: महादेव ने नारद मुनि से कही ऐसी बात, वीडियो देख भड़क गए संत; जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1726969

MP Politics: महादेव ने नारद मुनि से कही ऐसी बात, वीडियो देख भड़क गए संत; जानिए पूरा मामला

MP News: महादेव सीरियल का एक एडिटेड वीडियो इन दिनों महाकाल लोक को लेकर वायरल हो रहा है. जिसमें नारद मुनि से भगवान शंकर मध्य प्रदेश में कमलनाथ को लाने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. 

वायरल वीडियो ले ली गई तस्वीर

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: बीते दिनों बाबा महाकाल (baba mahakal) की नगरी अवंतिका उज्जैनी (ujjain) में आई आंधी तूफान के कारण श्री महाकाल लोक (mahakal lok) की सप्त ऋषियों की 6 प्रतिमाओं सहित अन्य कई प्रतिमाएं प्रभावित हुई है. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल है. इसी बीच एक वीडियो महादेव सीरियल का एडिट किया हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

"वीडियो में भगवान नारद मुनि कह रहे हैं. नारायण नारायण महाकाल लोक की ये दुर्दशा भोलेनाथ आपकी नगरी उज्जैन में जिस पर महादेव आक्रमक रूप में कहते हैं मैं ये जानता हूं. वहां क्या हो रहा है. जनता के रक्षक ही भक्षक बन रहे है. अब कमलनाथ को लाना होगा. बस इसी वीडियो को लेकर संत समाज व भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई है और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए."

\

 

बीजेपी विधायक ने लगाया ये आरोप
पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक पारस जैन ने कहा कि मुझे लगता है वीडियो देख कर कांग्रेस की मति मर गई है. इस प्रकार की बातें करने से ना जनता गुमराह होगी, ना ही कांग्रेस पर कोई भरोसा करने वाला है. भगवान का नाम लेकर इस तरह प्रचार नहीं करना चाहिए. जनता के बीच जाकर बात रखनी चाहिए. भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि कांग्रेस में भ्रम ना फैलाने कि चेतना जागृत करें.

जानिए क्या बोले संत
क्रांतिकारी संत अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव और नारद जी का इस प्रकार से उपयोग व दुरुपयोग करना ये हमारे धर्म और सनातन संस्कृति के विरुद्ध है. बात भ्रष्टाचार की है तो आपके द्वारा लोकयुक्त में शिकायत हुई है. जांच चल रही है पार्टी खुद आपकी जांच कर रही है वीडियो बनाना ही था तो हनुमान जी की प्रतिमा का केक कमलनाथ द्वारा काटा गया, तब बनाते इस तरह से धर्म का मजाक ना बनाएं. अगर धर्म का प्रचार करना ही है तो अपने मेनिफेस्टो में बात का उल्लेख करें.

वहीं इसको लेकर शैलेशानंदगिरी ने कहा कि राजनीति में हम गिरती हुई भाषा का स्तर देख रहे हैं. हमारे आराध्य देवो को भी राजनीति में घिसा जा रहा है. जो कि उचित नहीं है. हमे इन सबसे दूर रहना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ BJP अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कैसे PM मोदी के 9 साल में देश दुनिया का सिरमौर बनने को हुआ तैयार

Trending news