Morena News: मुरैना में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जब एक बदमाश ने स्कूली शिक्षकों को धमकी भरे पत्र भेजी है.बदमाश ने शिक्षकों को चेतावनी दी है कि वे लड़कियों को स्कूल के बाहर लड़कों के साथ बातचीत करने से न रोकें और शिकायत करने वाली किसी भी लड़की को फटकारें.
Trending Photos
करतार सिंह राजपूत/मुरैना: मध्यप्रदेश (MP News) के मुरैना (Morena News) जिले से बहुत आजीब मामले सामने आया है. जिले में एक बदमाश ने स्कूल के टीचरों को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर धमकाया है. बदमाश ने शिक्षकों को धमकी दी है कि वह अपने स्कूल की लड़कियों को स्कूल के बाहर के लड़कों से बात करने से नहीं रोके और अगर इस बात की शिकायत कोई दूसरी लड़की करती है तो उसे डांट लगाएं ऐसा नहीं किया तो किसी टीचर का नुकसान हो सकता है. यह वहीं बदमाश है जिसने 3 महीने पहले स्कूल के ही एक शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया था.
Rewa Crime: चोरी के शक में युवक को इतना पीटा की हो गई मौत, 12 घंटे में पुलिस ने किए 6 गिरफ्तार
जानिए पूरा मामला?
दरअसल, पूरा मामला मुरैना के शासकीय विद्यालय क्रमांक 4 का है. शासकीय विद्यालय क्रमांक 4 में 3 महीने पहले मुकेश रजक नाम के बदमाश ने हरिचंद नाम के एक शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया था. उस वक्त यह बात सामने आई थी कि हरिचंद की स्कूल की लड़कियों को बाहर के लड़कों से बात करने से रोकते हैं. इस वजह से मुकेश ने इस वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन मुकेश की गिरफ्तारी नहीं हुई. घटना के 3 महीने बाद मुकेश ने रजिस्टर्ड डाक द्वारा स्कूल के स्टाफ को एक बार फिर से धमकी दी है.
मामले की जांच की जा रही है: पुलिस
मुकेश रजक ने धमकी भरे पत्र में लिखा है कि स्कूल के 3 शिक्षक गोविंद, माया और हेमलता स्कूल की लड़कियों को बाहर के लड़कों से बात करने से रोकते हैं. अगर उन्होंने ऐसा किया तो फिर किसी शिक्षक के साथ गलत हो सकता है. धमकी भरा पत्र मिलने पर स्कूल के स्टाफ में हड़कंप मच गया है. स्कूल के स्टाफ में मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह को किस बात की पूरी जानकारी दी है. इस मामले में सी एस पी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.