MP Chunav 2023: कौन हैं 4 बार की MLA निर्मला भूरिया? BJP ने जिन्हें पेटलावद से बनाया उम्मीदवार, देखें प्रोफाइल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1835070

MP Chunav 2023: कौन हैं 4 बार की MLA निर्मला भूरिया? BJP ने जिन्हें पेटलावद से बनाया उम्मीदवार, देखें प्रोफाइल

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर नजर गड़ाए बीजेपी ने आदिवासी समाज की अनुभवी नेता निर्मला भूरिया को पेटलावद सीट से उम्मीदवार बनाया है. वह चार बार से विधायक हैं और पिछले चुनाव में उनकी हार हुई थी.

MP Assembly Election 2023 Candidate Profile

MP Assembly Election 2023 Candidate Profile: मध्य प्रदेश (mp news) विधानसभा चुनाव (mp election 2023) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी आदिवासी रिजर्व सीटों पर खास फोकस कर रही है क्योंकि पिछली बार उसको यहां पर खास सफलता नहीं मिली थी. जिससे उसकी सरकार चली गई थी. इसी क्रम में हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने पेटलावद से आदिवासी समुदाय में पैठ रखने वाली निर्मला भूरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि 4 बार की विधायक निर्मला भूरिया 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी मैदा वलसिंग से 5,000 वोटों से चुनाव हार गईं थीं. हालांकि पार्टी ने फिर उन पर भरोसा किया है.

MP Chunav 2023: सिंधिया समर्थक का टिकट काटकर लाल सिंह आर्य को बनाया उम्मीदवार, ऐसा रहा उनका करियर

कौन हैं निर्मला भूरिया?
निर्मला भूरिया आदिवासी समाज से आने वालीं अनुभवी नेता हैं, जो चार बार एमपी की विधान सभा पहुंची. बता दें कि आगामी 2023 के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें पेटलावद से अपना उम्मीदवार बनाया है. अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों से विधायक बनी थीं. वे एक बार कांग्रेस के टिकट पर और तीन बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में विधायक चुनी गईं. 

निर्मला भूरिया पूर्व सांसद दिलीप सिंह भूरिया की हैं बेटी
खास बात ये है कि निर्मला भूरिया पूर्व सांसद स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया की बेटी हैं. गौरतलब है कि जून 2015 में सांसद रहते हुए ही दिलीप सिंह भूरिया का निधन हो गया. फिर भाजपा ने लोकसभा सीट के लिए निर्मला भूरिया को अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि,से इस चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली और हार का सामना करना पड़ा था.

Siyasi Flashback: जब दिग्गी से चुनाव हारे थे शिवराज! लेकिन भाजपा को हुआ था बहुत फायदा

 

एक नजर निर्मला भूरिया की प्रोफाइल पर

 

पार्टी:बीजेपी
पिता का नाम : स्व. दिलीप सिंह भूरिया
उम्र: 56
पेशा: किसान 
क्राइम-ओ-मीटर- कोई आपराधिक मामला नहीं
संपत्ति: 1,36,06,234 रुपये ~1 करोड़+
देनदारियां: 77,692 रुपये ~77 हजार+
शिक्षा- स्नातक (1991 में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से स्नातक)
 

(यह जानकारी निर्मला भूरिया के 2018 एमपी चुनावी हलफनामे पर आधारित है)

Trending news