MP Assembly Elections: कांग्रेस की 'मोहब्बत की दुकान' को लेकर BJP का तंज, 1984 के दंगों से जोड़ा कनेक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1734395

MP Assembly Elections: कांग्रेस की 'मोहब्बत की दुकान' को लेकर BJP का तंज, 1984 के दंगों से जोड़ा कनेक्शन

Dindori Congress Office: डिंडोरी जिले में खोले गए कांग्रेस के कार्यालय 'मोहब्बत की दुकान' (Mohabbat ki dukan)को लेकर बीजेपी लगातार तंज कस रही है. पार्टी के जिला अध्यक्ष ने इसे लेकर कई सवाल खड़ा किया है.

Congress Mohabbat Ki Dukaan

MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. भाजपा (BJP) कांग्रेस (Congress) एक दूसरे पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. इसी बीच डिंडोरी जिले में खुले कांग्रेस के नए कार्यालय को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बता दें कि इस कार्यालय का नाम कांग्रेस ने 'मोहब्बत की दुकान' रखा है तो इस पर तंज कसते हुए भाजपा ने कहा कि देश में दंगे कराकर निर्दोष लोगों की हत्या करा देने वाले लोग अब मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं.

भाजपा ने साधा निशाना
कांग्रेस के नए दफ्तर को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है. जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया का कहना है कि कांग्रेस ने मोहब्बत तो नहीं बल्कि देश में नफरत फैलाने काम जरूर किया है. अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने कुर्सी के लालच में देश का बंटवारा तक कर दिया और 1984 में पूरे देश में दंगे कराकर निर्दोष सिख लोगों की हत्या करा दी, अब मोहब्बत की दुकान खोलने से क्या फायदा, मोहब्बत दुकानों में नहीं बल्कि मोहब्बत दिलों में हुआ करती है.

ये भी पढ़ें: MP News: हरिहर तीर्थ में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी परशुराम मूर्ति, ब्राह्मण वर्ग को साधने में जुटे CM शिवराज

मोहब्बत की दुकान
हाल में ही कांग्रेस ने डिंडोरी जिले में जिला कांग्रेस कमेटी का नया दफ्तर खोला था. इस पर लगे साइन बोर्ड में कांग्रेस ने मोहब्बत की दुकान लिखवाया था. कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष संतोषी साहू मोहब्बत की दुकान खुलने से बेहद प्रफुल्लित नजर आ रही हैं उन्होंने कहा कि गांधी ने मोहब्बत से ही देश को आजाद कराया था और आज कांग्रेस ने उन्हीं के दिशा निर्देशों पर मार्गदर्शन पर चल रही है. 

हालांकि इसे लेकर भाजपा लगातार तंज कस रही है. बता दें कि हाल में ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक नारा दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं. उनके इस नारे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि ‘नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल’ खोल रखा है.

हटाए गए थे जिलाध्यक्ष
हाल में ही कांग्रेस ने जिला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला पद से हटा दिया था. जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी और कहा था मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है. इस सिलसिले में उन्होंने सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र से मुलाकात भी की थी. उन्होंने कांग्रेस के मीडिया विभाग के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग की थी.  इसी समय में खोले गए नए दफ्तर को लेकर भाजपा लगातार निशाना साध रही है.

Trending news