Rau Assembly Seat Analysis: इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट प्रदेश की VIP सीटों में से एक है. बीते दो चुनाव से लगातार कांग्रेस नेता जीतू पटवारी यहां जीत दर्ज करते आ रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) में क्या जीतू पटवारी फिर जीतेंगे? क्या वे हैट्रिक लगा पाएंगे? जानिए इस सीट का समीकरण-
Trending Photos
Rau Vidhansabha Seat: BJP का गढ़ माने जाने वाले इंदौर जिले की VIP सीट राऊ में पिछले दो चुनावों से कांग्रेस दम दिखा रही है. इंदौर में कुल 9 विधानसभा सीटे है, जिनमें से वर्तमान में 6 सीट पर BJP का कब्जा है, जबकि 3 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. जिले की VIP सीट राऊ पर बीते दो चुनाव से राहुल गांधी के करीबी और चर्चित कांग्रेस नेता जीतू पटवारी जीतते आ रहे हैं. हमेशा इस सीट पर विजय के लिए BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही है. आइए जानते हैं राऊ विधानसभा सीट का समीकरण-
राऊ विधानसभा सीट का इतिहास
इंदौर जिले की खास सीट राऊ साल 2008 में अस्तित्व में आई. इस सीट में अब तक 3 बार चुनाव हैं, जिनमें शुरुआती साल यानी 2008 में BJP प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. लेकिन इसके बाद 2013 और 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने विजय प्राप्त की. अब इस बार चुनाव के लिए BJP ने इस सीट से मधु वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
BJP ने की उम्मीदवार की घोषणा
BJP ने अपनी पहली लिस्ट में ही राऊ विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार का एलान कर दिया है. पार्टी ने एक बार फिर मधु वर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. साल 2018 में हुए चुनाव में भी BJP ने IDA के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मधु वर्मा को मैदान में उतारा था.जीतू पटवारी और मधु वर्मा के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. जीतू ने करीब 5 हजार 700 वोट के अंतर से मधु वर्मा को हरा दिया था.
MP Election 2023: हाई सियासी पारे में नारों की बरसात, ये हैं Interesting चुनावी नारे
मतदाताओं की संख्या
साल 2018 के मुताबिक राऊ विधानसभा सीट पर कुल 2,84,186 वोटर्स हैं. इनमें से पुरुष मतादाताओं की संख्या 1,47,757 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,36,413 है.
राहुल गांधी के करीबी हैं पटवारी
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और राहुल गांधी की दोस्ती के खूब चर्चे हैं. यह बात किसी से नहीं छिपी है कि जीतू पटवारी राहुल गांधी के बेहद करीबी हैं. कुछ समय पहले राहुल गांधी की अध्यक्षता में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी जीतू पटवारी केरल पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने आधे घंटे तक पैदल चलते-चलते बातचीत की थी. उससे पहले मंदसौर गोलीकांड के दौरान भी राहुल गांधी और जीतू पटवारी की करीबी देखने को मिली थी. इसके अलावा भी ऐसे कई मौके रहे, जहां दोनों एक साथ नजर आए.
IDA के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मधु वर्मा और जीतू पटवारी के बीच इस बार का मुकाबला रोचक होगा. माना जा रहा है कि कांग्रेस इस बार भी इस सीट से जीतू पटवारी को ही मैदान में उतारेगी. प्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर इंदौर जिला मालवा क्षेत्र में आता है, जहां सबसे ज्यादा विधानसभा सीट हैं. ऐसे में जीत के लिए BJP और कांग्रेस दोनों ही पूरी मेहनत कर रही हैं. अब देखना ये होगा कि क्या पटवारी इस साल हैट्रिक लगाएंगे?