MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैनात किया राहुल गांधी का सबसे भरोसेमंद सिपाही, दी बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1882413

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैनात किया राहुल गांधी का सबसे भरोसेमंद सिपाही, दी बड़ी जिम्मेदारी

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस एक्टिव हो गई है. पार्टी ने राहुल गांधी के करीबी नेता जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. 

jitu patwari

Jitu Patwari: आगामी दिनों में होने वाले मध्य प्रदेश विधासभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब पूरी तरह से सिपाहियों को मैदान में एक्टिव कर रही है. करीब डेढ़ महीने पहले ही MP चुनाव के लिए कांग्रेस ने 34 सदस्यों की एक टीम का गठन किया था. इस टीम का मुख्य उद्देश्य पार्टी के प्रचार अभियान का संचालन करना है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में राहुल गांधी के करीबी जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. 

fallback

जीतू पटवारी बने उपाध्यक्ष 
AICC की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस कैंपेन कमेटी का को-चेयरमैन यानी उपाध्यक्ष बनाया जाता है. इस समिति में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा 34 वरिष्ठ नेता शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें-  दिल्ली मेट्रो का ये नजारा देख हो जाएंगे हैरान! लड़कों के कारनामे ने जीता सबका दिल

चुनाव समिति में वरिष्ठ नेता हैं शामिल
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए चुनाव अभियान समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता, जैसे- कमलनाथ, दिग्विजय सिंह,  नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा आदि के नाम शामिल हैं. 

चुनाव अभियान समिति काम
मध्य प्रदेश कांग्रेस कैंपेन कमेटी का काम सभी क्षेत्रों में पार्टी के प्रचार अभियान का संचालन करना है. ये समिति ही निर्धारित करेगी कि कब, कहां, कैसे और किस नेता के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 

राहुल गांधी के करीबी हैं पटवारी
यह बात किसी से नहीं छिपी है कि जीतू पटवारी राहुल गांधी के बेहद करीबी हैं. कुछ समय पहले राहुल गांधी की अध्यक्षता में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी जीतू पटवारी केरल पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने आधे घंटे तक पैदल चलते-चलते बातचीत की थी. इस मौके कई फोटोज और वीडियो भी सामने आए, जो तेजी से वायरल हुए.  राहुल और पटवारी का करीबी रिश्ता माना जाता है. दोनों एक-दूसरे से क्लोज भी कहे जाते हैं. 

मंदसौर गोलीकांड की तस्वीरें भी आईं थी सामने
मंदसौर गोलीकांड के दौरान राहुल गांधी और जीतू पटवारी की करीबी देखने को मिली थी. पटवारी ने अपनी बाइक पर राहुल गांधी को बैठाकर पूरे क्षेत्र का दौरा कराया था. इसके अलावा भी ऐसे कई मौकों रहे, जहां दोनों एक साथ नजर आए. 

इनपुट- भोपाल से आकाश द्विवेदी, ZEE मीडिया 

MP Elections 2023: ऐसा सियासी किस्सा, जहां सुबह दिया इस्तीफा और शाम को टिकट पक्की

 

Trending news