मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. खंडवा की सीट से अरुण यादव ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था, इसके बाद कांग्रेस ने राज नारायण सिंह को लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है, वहीं जोबट से महेश पटेल और रैगांव से कल्पना वर्मा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.
आज से एमपी के जनजातीय इलाकों में लागू हो जाएगा पेसा एक्ट! जानिए क्या होगा फायदा?
खंडवा से राजनारायण सिंह पूरणी
राजनारायण सिंह खंडवा क्षेत्र की निमाड़खेडी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे हैं और कमलनाथ के खास व्यक्ति हैं. हमेशा कमलनाथ के प्रयास से ही उन्हें टिकट मिलता रहा है. गौरलतब है कि विधानसभा उप चुनाव में पार्टी ने मांधाता से उनके बेटे उत्तम सिंह को टिकट दिया था लेकिन वे हार गए थे.
जोबट में महेश पटेल
वहीं कांग्रेस ने जोबट पर महेश पटेल को उम्मीदवार बनाया है. सुलोचना रावत के दल बदल कर बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने महेश पटेल के नाम पर सहमति दी है. इसके अलावा महेश पटेल आलीराजपुर जिले के कद्दावर नेता माने जाते हैं.
रैगांव में कल्पना वर्मा
इसके अलावा रैगांव सीट पर कल्पना वर्मा के नाम पर मुहर लगी है. बता दें कि कमलनाथ ने पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद इन नामों पर सहमति बना ली थी. गौरतलब है कि पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पहले ही नितेन्द्र राठौर के नाम का ऐलान कर चुकी है.
रिश्वत लेते धराया SDM का रीडरः नाम चेंज करने के बदले मांगे थे 20 हजार
इसलिये हो रहा उपचुनाव
बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट भाजपा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद रिक्त हो गई है, वहीं जोबट विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन के बाद खाली हो गई थी. वहीं रैगांव विधानसभा सीट भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन के बाद खाली हुई है.
WATCH LIVE TV