रिश्वत लेते धराया SDM का रीडरः नाम चेंज करने के बदले मांगे थे 20 हजार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1000774

रिश्वत लेते धराया SDM का रीडरः नाम चेंज करने के बदले मांगे थे 20 हजार

SDM के रीडर NP मरकाम ने पीड़ित से नाम में गलती सुधारने के बदले 20 हजार रुपये की मांग की. इस बात की शिकायत उसने जबलपुर लोकायुक्त में कर दी.

लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया

सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ाः मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में SDM के रीडर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया. मामला जुन्नारदेव विकासखंड से सामने आया, यहां जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एक्शन लेकर SDM मधुवंत राव धुर्वे के रीडर NP मरकाम को प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में रिश्वत लेने के लिए हिरासत में लिया. शिकायत पर लोकायुक्त ने पीड़ित को कुछ यंत्रों के साथ भेजा और प्लान बनाकर आरोपी को रंगेहाथों पकड़ लिया. 

नाम बदलने के लिए मांगे 20 हजार
जुन्नारदेव विकासखंड के बिजोरी गांव में रहने वाले राजा गढ़ेवाल ने संशोधन पंजी में गलत नाम दर्ज हो जाने की शिकायत की. इसके निराकरण के लिए SDM धुर्वे के रीडर एनपी मरकाम ने उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पीड़ित ने जबलपुर लोकायुक्त में कर दी. 

यह भी पढ़ेंः- मर गई इंसानियत! एक ने फंदा डाला, दूसरे ने बेजुबान को पीट-पीटकर मार डाला, घटना का Video आया सामने

रिश्वत लेकर SDM ऑफिस पहुंचा पीड़ित
पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने साक्ष्य जुटाने के लिए कुछ आवश्यक यंत्र राजा को दिए. पीड़ित ने रीडर से रिश्वत से रिलेटेड बातचीत की और दोनों में 15 हजार रुपये देने पर सहमति हुई. लोकायुक्त ने बताया कि पीड़ित 15 हजार की रिश्वत लेकर SDM ऑफिस पहुंचा और रीडर को रुपये दे दिए. 

पहले से मौजूद थी लोकायुक्त की टीम
SDM ऑफिस में लोकायुक्त की टीम पहले से मौजूद थी, रिश्वत लेते ही उसे टीम ने धर दबोचा. लोकायुक्त ने रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. मामले में अब भी जांच और छानबीन जारी है. इस पूरे एक्शन के दौरान DSP दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उइके, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, सोनू चौकसे, विजय विष्ट और राकेश विश्वकर्मा भी शामिल थे. 

यह भी पढ़ेंः- दिव्यांग नाबालिग बनी हवस का शिकार, दु:खद ये कि महिला ने भी दिया हैवानों की साजिश में साथ

WATCH LIVE TV

Trending news