MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1582807

MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 23 फरवरी 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 23 February 2023

MP Daily Current Affairs 23 February 2023: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.

1.G20 में भारत की अध्यक्षता में बुधवार को मध्य प्रदेश के किस शहर में संस्कृति कार्य समूह की पहली बैठक शुरू हो गई है?
उत्तर: खजुराहो

2. हाल ही में, मप्र के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने ISSF विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है, वह किस जिले से संबंधित हैं?
उत्तर:खरगोन

3.'नरसिंहगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य' (Narsinghgarh Wildlife Sanctuary) राजगढ़ जिले में स्थित है, इसे किस वर्ष अभ्यारण्य घोषित किया गया था?
उत्तर: 1974

4.प्रसिद्ध संस्कृत कवि बाणभट्ट (famous Sanskrit poet Banabhatta) का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
उत्तर: सीधी जिला

5.भादवामाता का प्रसिद्ध मंदिर और भगवान शिव का सुखानंद मंदिर एमी के किस जिले में स्थित है?
उत्तर: नीमच

6.16वीं शताब्दी में भिंड जिले में गोहद का किला किस राजा ने बनवाया था?
उत्तर: सरदार राजा भीम सिंह

7.अशोकनगर जिले के चंदेरी में 'कौशक महल' स्थित है, 1445 ई. में कौशक महल का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर: महमूद खिलजी

8.एशिया आर्थिक वार्ता (Asia Economic Dialogue) का 7वां संस्करण 23 से 25 फरवरी तक किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
उत्तर: पुणे

9.भारत के नए ड्रग कंट्रोलर जनरल (Drug Controller General of India) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: राजीव सिंह रघुवंशी (Rajeev Singh Raghuvanshi) 

10."चुप" में नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2023 किसे मिला है?
उत्तर: दुलकर सलमान

Trending news