MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1563763

MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 9 फरवरी 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 9 February 2023

MP Daily Current Affairs 9 February 2023: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.

1.हाल ही में इंदौर नगर निगम पब्लिक ग्रीन बांड जारी करने वाला पहला नगर निगम बना, बांड पर निवेशकों को कितना प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा?
उत्तर: 8.42

2.मध्य प्रदेश को रेल बजट 2023-24 में 13607 करोड़  आवंटन किए गए हैं, जो वर्ष 2009 से 2014 के औसत आवंटन 632 करोड़ से कितना गुना अधिक है?
उत्तर: 21.5 गुना

3.राज्य की पहली टिश्यू कल्चर लैब (Madhya Pradesh's first tissue culture lab) किस जिले में स्थापित की गई है?
उत्तर: बैतूल

4.मध्य प्रदेश का सर्वाधिक लाख उत्पादक जिला (highest lac producing district) कौनसा है ?
उत्तर: उमरिया

5.सहरिया संग्रहालय किस जिले में स्थित है, जिसकी  स्थापना सहरिया जनजाति की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए की गई थी?
उत्तर: श्योपुर

6.मुगलकालीन जलापूर्ति प्रणाली 'खूनी भंडारा' बुरहानपुर में स्थित है, जिसे मध्य प्रदेश सरकार ने किस वर्ष राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया था?
उत्तर: 2010

7.यमुना नदी की सहायक नदी सिंध नदी के किस जिले के नैनवास कला गांव में स्थित ताल से निकलती है?
उत्तर: विदिशा  

8.1984 के बाद से करीम अब्दुल जब्बार द्वारा के रिकॉर्ड को पार करते हुए, नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में आल टाइम टॉप स्कोरर कौन बना है?
उत्तर: लैब्रन जेम्स

9.हाल ही में केनरा बैंक के नए एमडी और सीईओ (New MD & CEO of Canara Bank) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: के सत्यनारायण राजू

10.देश भर में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 9 फरवरी को डिजिटल भुगतान उत्सव का शुभारंभ कौन करेगा?
उत्तर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

Trending news