गोपाल भार्गव ने वीडी शर्मा से बंद कमरे में की मुलाकात, अटकलों का बाजार हुआ गर्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2584238

गोपाल भार्गव ने वीडी शर्मा से बंद कमरे में की मुलाकात, अटकलों का बाजार हुआ गर्म

MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर सियासत तेज हैं, इस बीच कल गोपाल भार्गव ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की है. 

सीनियर नेताओं के बीच हुई मुलाकात

मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सियासत तेज है. क्योंकि कई जिलों में जिला अध्यक्ष रिपीट होने की संभावना है तो कुछ जिलों में वर्तमान जिला अध्यक्ष अपने-अपने नेताओं के जरिए फिर से अपनी ताजपोशी की कोशिश में जुटे हैं. मध्य प्रदेश के कुछ बड़े जिलों में जिला अध्यक्ष के पद को लेकर सबसे ज्यादा सियासी घमासान देखा जा रहा है, जिसमें बुंदेलखंड का केंद्र सागर जिला भी शामिल है. नेताओं के बीच चल रही रायशुमारी के बीच प्रदेश के सबसे सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बंद कमरे में मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात भी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति से ही जुड़ी है. 

सागर जिले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष पद सियासी खींचतान 

दरअसल, सागर जिले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष पद को लेकर सियासी घमासान देखा जा रहा है, वर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के नाम पर कुछ नेता फिर से सहमत नजर आ रहे हैं तो कुछ सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री अपने-अपने समर्थकों के लिए जोर लगा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक गौरव सिरोठिया की सागर जिले के एकमात्र मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से बनती है, ऐसे में मंत्री ने उनके नाम का फिर से जोर लगाया है. वहीं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की तरफ से सागर के पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह का नाम आगे बढ़ाया गया है. इसके अलावा पूर्व विधायक हरवंश राठौर भी जिलाध्यक्ष बनने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP बीजेपी के 60 जिलाध्यक्षों के नाम आज आ जाएंगे सामने, ये नेता हो सकते हैं रिपीट

गोपाल भार्गव और वीडी शर्मा की हुई मुलाकात 

वहीं साल के पहले दिन पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव ने भोपाल पहुंचकर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बंद कमरे में आधे घंटे तक मुलाकात की है. सागर में बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सह संयोजक अनिल तिवारी को भार्गव का समर्थक माना जाता है जो जिलाध्यक्ष बनने के प्रयास में जुटे हैं. ऐसे में गोपाल भार्गव और वीडी शर्मा की यह मुलाकात भी अहम मानी जा रही है. दोनों के बीच क्या चर्चा हुई इस पर तो फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस मुलाकात की चर्चा सागर से लेकर भोपाल तक मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में जरूर हो रही है. 

दरअसल, माना जा रहा है कि बीजेपी कई जिलों में अपने कुछ जिलाध्यक्षों को रिपिट कर सकती है. लेकिन मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब तक कई शिकायतें बीजेपी की चुनाव अभियान समिति के पास पहुंची हैं. राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी बीजेपी के जिला अध्यक्ष पद को लेकर सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में बीजेपी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. मध्य प्रदेश में बीजेपी 60 अध्यक्षों की नियुक्ति करती है. 

ये भी पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया के जीवन से जुड़ी 10 बड़ी बातें, 23 साल में कितनी बदली सियासत ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

 

Trending news