MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश वासियों को एक और सौगात मिलने वाली है. बता दें कि मुंबई और दिल्ली (Mumbai to Delhi) के बीच एमपी से गुजरने वाली 8 लेन एक्सप्रेस वे का संचालन शुरु हो जाएगा.
Trending Photos
चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने है. इसे लेकर के भाजपा (BJP) कांग्रेस (Congress) जोर शोर से तैयारियां करने में जुटी हुई है. इसी बीच प्रदेश के निवासियों के लिए एक खुशखबरी है, बता दें की चुनाव से पहले प्रदेश के रतलाम से गुजरने वाली 8 लेन एक्सप्रेस वे (8 lane expressway)की सेवाएं शुरु हो जाएंगी. इससे न केवल सफर आसान होगा बल्कि रोजगार के अवसर भी लोगों को मिलेंगे.
चुनाव से पहले सौगात
कहा जा रहा है आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ये एक्सप्रेस वे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस पर चारपहिया वाहन की चलने की अनुमति होगी. मगर इसके संचालन के पहले ही लोगों ने इस पर बाइक ट्रैक्टर और भारी वाहन दौड़ाना शुरू कर दिया है.
मिलेंगे रोजगार के अवसर
इस एक्सप्रेस वे के शुरु होने के बाद लोगों को जहां पर सफर करने में आसानी होगी, वहीं दूसरी तरफ रतलाम झाबुआ सहित कई जिलों के निवासियों को रोजगार के नए असर भी मिलेंगे.
बंद किए जाएंगे रास्ते
नेशनल हाइवे ऑथरिटी द्वारा इस एक्सप्रेस वे पर एक सर्वे टीम लगाकर कई रास्तो को बंद किया जाने का काम शुरू किया जा रहा है. बता दें कि लोग एक्सप्रेस वे के अलावा कई ग्रामीण इलाकों के रास्ते से चढ़ने का प्रयास कर रहे थे जिसकी वजह से दुर्घटना भी हो चुकी है. ऐसे में अब इस 8 लेन पर सिर्फ टोल से ही वाहन आ जा सके इसकी फाइनल तैयारी की जा रही है.
इस महीने से शुरु होगा संचालन
नेशनल हाइवे ऑथारिटी के रतलाम अधिकारी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया की मई के अंत तक इसके जितने भी काम बाकी है उन्हें कंप्लीट कर दिया जाएगा. जो वाल ब्रेक कर दी गयी है उन्हें भी जल्द ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है.
जून और जुलाई में इसके संचालन शुरू करने की डेट मिलते ही इस पर आवागमन शुरू हो जाएगा. बता दें कि दिल्ली से मुंबई तक 1380 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे का 244.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा मध्य प्रदेश में झाबुआ, रतलाम व मंदसौर जिले में है.