अंधेरे में पैदल सड़कों पर उतरे छात्र, देर रात हुजूम देख पुलिस ने बुलाया थाने, खुल गई पोल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2370333

अंधेरे में पैदल सड़कों पर उतरे छात्र, देर रात हुजूम देख पुलिस ने बुलाया थाने, खुल गई पोल

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में देर रात अनुसूचित जाति-जनजाति हॉस्टल के 40 छात्र सड़कों पर नजर आए. छात्र हॉस्टल में खराब खाना और अव्यवस्थाओं की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. रास्ते में छात्रों को देख सिविल लाइन थाना पुलिस ने पूरा मामला जाना. 

Rewa latest news

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रों के लिए बनाए गए हॉस्टल में अव्यवस्थाओं की पोल खुली है. देर रात अनुसूचित जाति-जनजाति हॉस्टल के करीब 40 छात्र सड़कों पर नजर आए. सभी खाने में कीड़ा मिलने और हॉस्टल में अव्यस्थाओं की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे. छात्रों की इस कूच ने न सिर्फ हॉस्टल की अव्यवस्थाओं की पोल खोली है, बल्कि ये भी सवाल खड़े किए हैं कि आखिर देर रात छात्र हॉस्टल से बाहर निकले कैसे. 

देर रात छात्रों की कूच
सोमवार देर रात अनुसूचित जाति-जनजाति के करीब 40 छात्र पैदल बोदाबाग से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए. कलेक्ट्रेट ऑफिस बंद होने के कारण जब छात्र वापस लौट रहे थे तब सिविल लाइन थाना प्रभारी ने उन्हें रास्ते में देखा. इसके बाद तुरंत छात्रों को बुलाया और उनसे बात कर पूरा मामला सुना. 

खाने में मिल रहे कीड़े
छात्रों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि हॉस्टल में व्यवस्थाएं ठीक नहीं है. छात्रों को खाने में कीड़े मिलते हैं. वहां कुर्सी-टेबल समेत कोई भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. इस बात की शिकायत लेकर छात्र कलेक्ट्रेट गए थे लेकिन कार्यालय बंद होने कारण शिकायत नहीं कर पाए.

देर रात कैसे हॉस्टल से बाहर निकले छात्र
देर रात छात्रों का हॉस्टल से बाहर निकलना भी एक बड़े सवाल खड़ा कर रहा है. सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर कैसे रात करीब 11 बजे इतनी बड़ी संख्या में छात्र हॉस्टल से बाहर निकल गए और प्रबंधन को कानों कान खबर तक नहीं लगी. 

कलेक्टर ने लगाई फटकार
इस मामले की जानकारी मिलते ही हजूर तहसीलदार संयुक्त कलेक्टर सिविल लाइन थाने पहुंचे और छात्रों की परेशानी जानी. इसके बाद मौके पर हॉस्टल की अधीक्षक को बुलाकर फटकार लगाई. साथ ही कहा कि इस तरह की गलतियां दोबारा नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- MP में BJP का महामंथन, चुनाव के बाद शुरू होगा नया अभियान, क्या होगी स्ट्रैटेजी ?

इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि छात्रों को रात में सड़क पर जाते हुए देखा गया था. उन्हें बुलाकर जब पूछा गया तो छात्रों का आरोप था कि हॉस्टल में व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं. उन्हें खाने में कीड़े मिलते हैं. कुर्सी-टेबल समेत कई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. ये जानकारी संबंधित अधिकारी को दी गई. इसके बाद हॉस्टल के अधीक्षक को थाने बुलाकर व्यवस्था सुधारने की बात कही गई है.

इनपुट- रीवा से अजय मिश्रा की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

ये भी पढ़ें-  PM मोदी की तारीफ के बाद एमपी में और जोर पकड़ रहा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान; आज फिर लगाए जाएंगे लाखों पौधे

Trending news