Madhya Pradesh News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुरुवार को ग्वालियर आ रही हैं. उनके दौरे को लेकर जयविलास पैलेस को सजाया गया है. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उनके इस दौरे पर सियासी चर्चाएं भी तेज हो गई हैं.
Trending Photos
President Draupadi Murmu In Gwalior: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. जीत के लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. हर वर्ग तक पहुंचने के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्वालियर आ रही है. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री और ग्वालिय-चंबल इलाके के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. ऐसे में उनके इस दौरे से सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति मुर्मू प्रदेश के आदिवासी वर्ग को साधने में अहम रोल अदा कर सकती हैं.
ग्वालियर आएंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी आज ग्वालियर दौरे के दौरान जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने जाएंगीं. प्रेसिडेंट के दौरे को देखते हुए जयविलास पैलेस को सजाया गया है. यहां राष्ट्रपति मुर्मु महाराजा जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद म्यूजियम की लाइनेज गैलरी, मराठा गैलरी, इंडस्ट्रीयल गैलरी व प्रदर्शनी सहित दरबार हॉल इत्यादि का अवलोकन करेंगीं. इसके बाद मुर्मू IIITM के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. यहां स्लम एरियाज (मलिन बस्तियों) के 10 बच्चों को ट्रिपल आईटीएम के स्टूडेंट ज्ञान मूमेंट के तहत पुस्तकें भेंट करेंगीं. इसके साथ ही IIITM के बॉयज हॉस्टल की आधारशिला रखेंगीं.
सियासी बाजार हुआ गर्म
हाल ही में सीधी पेशाब कांड और कई जिलों में आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ये दौरा इस वर्ग के प्रति सरकार की बिगड़ी छवी को सुधारने में मदद कर सकता है क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खुद आदिवासी समुदाय से आती हैं.
82 सीट पर एक साथ पड़ेगा असर
मध्य प्रदेश में करीब 22 प्रतिशत आदिवासी मतदाता हैं और राज्य की 230 विधानसभा सीट में से 82 सीटें SC-ST वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इनमें 47 सीट ST वर्ग और 35 सीट SC वर्ग के लिए रिजर्व हैं. इन सीटों पर ये वर्ग निर्णायक भूमिका निभाते हैं, जिस कारण ये काफी अहम है. साल 2018 में BJP ने 84 में से सिर्फ 34 सीट पर जीत हासिल की थी. जबकि 2013 में 59 सीटों पर BJP जीती थी. ऐसे में पिछले विधानसभा चुनाव में हुए घाटे को BJP इस बार दोहराना नहीं चाहती है.