MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में शराब खोरी से निजात पाने के लिए महिलाओं ने पंचायत की, इस दौरान तय हुआ कि गांव में न तो शराब की बिक्री होगी और न ही कोई ग्रामीण शराब पिएगा, महिलाओं की अगुवाई में ग्रामीणों ने संकल्प भी लिया है, जानें.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में ग्रामीणों ने एक अच्छी पहल की है, साथ ही साथ नए साल पर संकल्प लिया है कि न पिएंगे और न पीने देंगे. बता दें कि बुंदेलखण्ड अंचल में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी बड़ी समस्या बनी हुई है. गांव- गांव में शराब बिक रही है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा इस गांव में बाहर से भी लोग आकर शराबखोरी करते हैं. इससे निजात पाने के लिए महिलाओं की पंचायत हुई और तय हुआ कि अवैध शराब के अड्डो को खत्म किया जाएगा.
परेशानियों में ग्रामीण
बुंदेलखण्ड अंचल में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी बड़ी समस्या बनी हुई है. गांव- गांव में बिक रही शराब ने इलाके के लोगों को परेशान कर रखा है. इसी बीच सागर से खबर सामने आई है है जहां नए साल पर एक गांव के लोगो ने नया संकल्प लिया है औऱ नारा दिया है कि न पियेंगे न पीने देंगे.
दरअसल सागर जिले के फुलर गांव में कई जगहों पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है कई बार पुलिस और आबकारी विभाग ने शिकायतों के बाद कार्यवाही भी की लेकिन इस गाँव मे शराब की अवेध बिक्री बंद नहीं हुई, शराब की आसानी से उपलब्धता ने अधिकांश लोगों को शराबी बना दिया और न सिर्फ इस गांव ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों के शराबी भी फुलर गांव में आकर शराबखोरी करते हैं.
इन शराबियों से गांव की महिलाओं और बच्चियों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लिहाजा महिलाएं लामबद्ध हुई और गांव की महिला सरपंच ने इन महिलाओं की अगुवाई की और अब ये महिलाएं शराब के खिलाफ मोर्चा खोल कर सामने आ गई हैं. बता दें कि महिलाओ की पंचायत हुई और इस पंचायत में तय किया गया कि अवेध शराब के अड्डो को खत्म किया जाएगा.
महिलाओं के साथ गांव के जागरूक लोग भी उनके साथ हैं, इस गांव की महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन को लिखित रूप से पत्र देकर कहा है कि अब उनके इलाके में शराब माफिया की खैर नहीं रहेगी और अगर कोई शराब पिलाते मिला तो महिलाएं ऐसे अड्डो को खत्म कर देंगी, इतना ही नहीं इन महिलाओ के समूह ने गांव के 200 के आसपास शराबियों से भी वचन लिया है कि वो शराब नही पिएंगे और गांव शराब मुक्त बनेगा, महिलाओं ने प्रशासन और खास तौर पर पुलिस से इस अभियान में मदद करने की अपील भी की है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!