MP निकाय चुनाव: निवाड़ी में मिठाई के डिब्बे में नोट बांटने का आरोप, जानिए पूरा मामला
Advertisement

MP निकाय चुनाव: निवाड़ी में मिठाई के डिब्बे में नोट बांटने का आरोप, जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पार्षद पद के प्रत्याशी पर मिठाई के डिब्बे में नोट बांटने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद दूसरे प्रत्याशी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं इस मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है.

MP निकाय चुनाव: निवाड़ी में मिठाई के डिब्बे में नोट बांटने का आरोप, जानिए पूरा मामला

सत्येंद्र परमार/निवाड़ी। मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज आखिरी दिन है. इस बीच निवाड़ी से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोगों पर मिठाई के डिब्बों में नोट बांटने का आरोप है. मामला सामने आने के बाद विपक्षियों में रोष है. जहां भारी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत की है. 

नोट बांटने का आरोप 
निवाड़ी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक एक से चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी विनोद प्रजापति पर  मिठाई के डिब्बे में 500-500 के नोट बांटने का आरोप लगा है. विनोद प्रजापति पर यह आरोप निर्दलीय प्रत्याशी मुकुंदी कुशवाहा ने लगाया है. नोट और मिठाई बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुकुंदी कुशवाहा ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नोट, मिठाई का डिब्बा और पंपलेट जब्त कर लिए हैं. 

मामले में विरोध दर्ज कराने के लिए वार्ड 1 के सैकड़ों रहवासी और वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. मामले में मुकुंदी कुशवाहा ने बताया कि ''वार्ड 1 से प्रत्याशी विनोद प्रजापति नोट और मिठाई बंटवा रहे थेंय उनका कहना है कि यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोगों को मिठाई व पैसे बांटे, लेकिन यह सब बांटने के उनके पास वीडियो और प्रमाण है. इसी के आधार पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन का कहना है की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

बीजेपी-कांग्रेस में शुरू हुई सियासत 
वहीं निवाड़ी में मिठाई के डिब्बे में नोट बांटने का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 में मतदाओं को मिठाई के साथ सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी पर नोट बांटे जाने के मामले में भाजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची का कहना है कि ''यह सब गलत है अगर पुष्टि किसी बात की नही होती तो में इसे नहीं मानता हूं, राजनीति में लोग किस-किस तरह के हथकंडे अपनाते है, ये हम सब लोग जानते है, तो ये भ्रामक है और कांग्रेस का तो चलन है, कांग्रेस इसी तरह के मुद्दों पर चुनाव जीतती आई है.''

वही इस मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि ''भारतीय जनता पार्टी धनबल से जनबल खरीदना चाहती है, जिस तरह से निवाड़ी जिले की नगर पंचायत निवाड़ी में 500-500 के नोट मिठाई के डिब्बे में रखकर भेजे गये और भाजपा को वोट देने के लिये कहा जा रहा था, यह पूरी तरह से आचार संहिता का उलंघन है हम निर्वाचन आयोग से मांग करते है कि इन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई करें''

ये भी पढ़ेंः MP निकाय चुनाव में मेट्रो की सियासी सवारी, प्रोजेक्ट एक दावेदार दो

WATCH LIVE TV

Trending news