MP Panchayat Chunav को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर BJP गदगद, कांग्रेस SC के दरवाजे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1044000

MP Panchayat Chunav को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर BJP गदगद, कांग्रेस SC के दरवाजे

पंचायत चुनावों (MP Pachayat Chunav) को लेकर घमासान जारी है. एक तरफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) लगातार बीजेपी की शिवराज (Shivraj Singh) सरकार पर निशाना साध रही है, वहीं दूसरी तरफ चुनाव पर रोक लगाने के लिए कई याचिकाएं दायर की गई हैं.

कांग्रेस पहुंची Supreme Court के दरवाजे

भोपाल: पंचायत चुनावों (MP Pachayat Chunav) को लेकर घमासान जारी है. एक तरफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) लगातार बीजेपी की शिवराज (Shivraj Singh) सरकार पर निशाना साध रही है, वहीं दूसरी तरफ चुनाव पर रोक लगाने के लिए कई याचिकाएं दायर की गई हैं. इसी पर आज हाईकोर्ट (MP Highcourt) की ग्वालियर बैंच से बड़ी खबर आई. ग्वालियर ने पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के इस फैसले पर भाजपा (BJP) खासा खुश है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इसपर कहा कि हम माननीय न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं, लोकतंत्र का यह समर्थन है. माननीय न्यायालय ने भी कहा है कि सरकार ने जो प्रक्रिया की है वह सही है. 

'कांग्रेस को हमेशा परेशानी'
कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी ने कहा कि उनकी तो हमेशा दिक्कत रही है कि वो किसी ना किसी चीज में नुक्स निकालते रहते हैं. उनको आम दिया जाए तो कहते हैं खट्टा है और मीठा आम दिया जाए तो कहते हैं कि इसमें गुठली है. कांग्रेस की तो पुरानी आदत रही है कि हर चीज में नुक्स निकालना ही है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद कांग्रेसी अब किस बात को लेकर छाती पीटेंगी.

Helicopter Crash News: वरुण सिंह के पिता एके सिंह की Zee MPCG से बात, बताया बेटे की हालत गंभीर, देखिए

सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे Congress
बता दें मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद पंचायत चुनावों पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. इसपर कांग्रेस नेता और याचिका कर्ताओं के वकील विवेक तन्खा ने कहा कि अब हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. सुनवाई के दौरान लगभग पौन घंटे तक बहस चली. इसके बाद मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया. याचिका कर्ता अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. वहीं सयैद जाफर ने बताया कि हम 7 दिसंबर को उच्चतम न्यायालय पहुंच चुके हैं. ग्वालियर खंडपीठ के निर्णय के बाद हमें शंका थी कि उच्च न्यायालय से राहत शायद ना मिले, इसीलिए सैयद जाफर और जया ठाकुर के द्वारा उच्चतम न्यायालय में याचिका क्रमांक WP (c)D 30356/2021 7.12.12 को दायर किया गया है. 

 

बता दें पंचायत चुनावों पर सरकार और विपक्ष के बीच घमासान चल रहा है. चुनाव पर रोक लगाने के लिए कई याचिकाओं पर आज यानि 9 दिसंबर को सुनवाई हुई, जिसमें से कुछ में फैसला बीजेपी के पक्ष में आया है. इसी से अब कांग्रेस खफा दिख रही है और उच्चतम न्यायालय जाने की बात कर रही है. 

Watch Live Tv

Trending news