MP आ रहे हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानिए क्यों अहम है यह दौरा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1193916

MP आ रहे हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानिए क्यों अहम है यह दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, राजस्थान में हुई बीजेपी की संगठन बैठक के बाद नड्डा का यह दौरा अहम माना जा रहा है. 

जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

भोपाल। मध्य प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुद इस बात की जानकारी दी है जेपी नड्डा जून के पहले सप्ताह में एमपी के दौरे पर आ सकते है. राजस्थान में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद जेपी नड्डा का यह दौरा अहम माना जा रहा है. 

जून के पहले हफ्ते में एमपी आएंगे नड्डा 
वीडी शर्मा ने बताया कि जेपी नड्डा जून के पहले हफ्ते में एमपी आएंगे, बताया जा रहा है कि नड्डा 1 जून को भोपाल , 2 जून को जबलपुर में रहेंगे, जबकि 3 जून को जबलपुर से रवाना होंगे. राजस्थान में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद पहली बार एमपी दौरे पर आ रहे जेपी नड्डा बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. 

इस वजह से अहम माना जा रहा नड्डा का दौरा 
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि क्योंकि अब मध्य प्रदेश पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुका है. जल्द ही प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं. इसके अलावा 2023 में विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में निकाय और पंचायत चुनाव को 2023 के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है. ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठककर चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. ताकि चुनाव से पहले सभी कमियों को दूर किया जा सके. 

तैयारियां शुरू 
बता दें कि इससे पहले भी जेपी नड्डा इंदौर के दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. बता दें कि राजस्थान में हुई बैठक में बीजेपी के प्रदेश संगठन की जमकर तारीफ हुई है. ऐसे में चुनाव के नजरिए से संगठन को और मजबूत करने पर चर्चा होगी. वीडी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर पार्टी में तैयारियां शुरू हो गई है. बता दे कि जेपी नड्डा से पहले अमित शाह भी एमपी का दौरा कर चुके हैं. 

वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर साधा निशाना 
इस दौरान वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा, उन्होंने कमलनाथ के सिवनी दौरे को लेकर कहा कि कमलनाथ केवल वोट बैंक की पॉलिटिक्स करने सिवनी गए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की, बीजेपी संगठन भी लगातार सरकार का सहयोग कर रहा है, ये संवेदनशील सरकार है. 

वहीं कांग्रेस में अरुण यादव को जातिगत समीकरण मैपिंग की जिम्मेदारी मिलने पर वीडी शर्मा ने अरुण यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके साथ क्या हुआ ये अरुण यादव भी जानते हैं और उनके प्रदेश अध्यक्ष के साथ जनता को भी पता है. रही बात मैंपिग की तो हमारे हमारे कार्यकर्ता बूथ पर मैपिंग कर रहे है. हम बूथ पर सभी समाजों का प्रतिनिधित्व तय कर रहे हैं. क्योंकि हमें बूथ की चिंता है.

ये भी पढ़ेंः हम लोग आएंगे-जाएंगे लेकिन समाज यहीं रहेगा, सीएम शिवराज ने कही बड़ी बात

WATCH LIVE TV

Trending news