मध्य प्रदेश में धीमी हुई मानसून की चाल, लेकिन इन 10 जिलों में नहीं मिलेगी राहत, पढ़ें आज का मौसम समाचार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2371862

मध्य प्रदेश में धीमी हुई मानसून की चाल, लेकिन इन 10 जिलों में नहीं मिलेगी राहत, पढ़ें आज का मौसम समाचार

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में आज मानसून की रफ्तार थमी हुई रहेगी, लेकिन सीधी, सिंगरौली समेत 10 जिलों में लोगों को राहत नहीं मिलेगी. इन जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल-  

MP Mausam Samachar

Madhya Pradesh Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में भले ही मानसून की रफ्तार आज धीमी रहने वाली है, लेकिन 10 जिलों में लोगों को तेज बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली समेत 10 जिलों में बुधवार को भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार बाद दो दिनों के लिए तेज बारिश पर ब्रेक लगेगा. 

10 जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. आज सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट और मैहर में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. 

इन जिलों में गरज-चमक की संभावाना
मौसम विभाग के मुताबिक भले ही प्रदेश में तेज बारिश से राहत मिलेगी लेकिन गरज-चमक की एक्टिविटी बनी रहेगी. यानी बिजली गिरने की संभावनाएं हैं. बुधवार को भोपाल, विदिशा रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा सहित 42 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है.

दो दिन नहीं रहेगा कोई अलर्ट
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 9 और 10 अगस्त को प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं रहेगा. इन दो दिनों के लिए तेज बारिश पर ब्रेक रहेगा, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 9 और 10 अगस्त को कहीं-कहीं हल्की बारिश या बौछार पड़ सकती है. 

कमजोर हुआ मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ गुजर रहा है. साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कमजोर होने के कारण लोगों को अति भारी बारिश से राहत मिलने वाली है. करीब एक सप्ताह तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा रहेगा. 

ये भी पढ़ें- एमपी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा

बंद किए गए डैम के गेट
बारिश की रफ्तार थमने से उफान पर आए नदी और नाले अब थोड़ा कंट्रोल में आ गए हैं. इससे एक बार फिर लोगों का जनजीवन पटरी पर लौटना शुरू हो गया है. बारिश कम होने के कारण अब अलग-अलग जिलों में खोले गए बांध के गेट भी बंट कर दिए गए हैं. 

मंगलवार को निकली धूप
मंगलवार को कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज कई गई तो राजधानी भोपाल में धूप निकली. मंगलवार को भोपाल, धार, इंदौर, खंडवा, उज्जैन, छिंदवाड़ा, छतरपुर और सागर में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार जबलपुर संभाग के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. 

ये भी पढ़ें- VIDEO: वो दबे पांव आया, रुक गईं सांसें, फिर कैमरे में कैद किया खौफनाक मंजर

Trending news