मोदी सरकार ने MP को दी बड़ी सौगात, करोड़ों के प्रोजेक्ट पर मुहर, नितिन गडकरी ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1074949

मोदी सरकार ने MP को दी बड़ी सौगात, करोड़ों के प्रोजेक्ट पर मुहर, नितिन गडकरी ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश को मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है, खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी है. 

नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री

भोपालः मध्य प्रदेश के लिए मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के लिए एक बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, जिसकी जानकारी खुद गडकरी ने ट्वीट करके दी है. यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के लिए अहम माना जा रहा है कि जिसकी लागत करोड़ों में हैं. 

इस प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी 
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि ''केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश राज्य में NH-752B के जीरापुर-सुसनेर-म.प्र-राजस्थान बॉर्डर रोड के जीरापुर बाइपास सहित खंड को 2 लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) में पुनर्वास एवं उन्नयन के लिए 239.72 Cr बजट के साथ स्वीकृति दी गई है.''

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) को इसे केंद्र सरकार की तरफ से नए साल का तोहफा माना जा रहा है. इसके लिए 239.72 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया है. बता दें कि इस प्रोजेक्ट की मांग लंबे समय से चल रही थी, जिस पर केंद्र सरकार ने स्वीकृति जता दी है. 

सीएम शिवराज ने जताया आभार 
मध्य प्रदेश राज्य में NH-752B प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी और नितिन गडकरी का आभार जताया, सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''मध्यप्रदेश के विकास को गति प्रदान करते फैसलों के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का मैं प्रदेश की जनता की तरफ से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं.'' इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने पर खुशी जताई है. 

ये भी पढ़ेंः मिशन-2023 को लेकर एक्शन मोड पर MP Congress,चलाया जाएगा यह अहम अभियान

WATCH LIVE TV

Trending news