मध्य प्रदेश को मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है, खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश के लिए मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के लिए एक बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, जिसकी जानकारी खुद गडकरी ने ट्वीट करके दी है. यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के लिए अहम माना जा रहा है कि जिसकी लागत करोड़ों में हैं.
इस प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि ''केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश राज्य में NH-752B के जीरापुर-सुसनेर-म.प्र-राजस्थान बॉर्डर रोड के जीरापुर बाइपास सहित खंड को 2 लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) में पुनर्वास एवं उन्नयन के लिए 239.72 Cr बजट के साथ स्वीकृति दी गई है.''
मध्यप्रदेश के विकास को गति प्रदान करते फैसलों के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का मैं प्रदेश की जनता की तरफ से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं।#PragatiKaHighway https://t.co/HUugBWPkJR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 19, 2022
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) को इसे केंद्र सरकार की तरफ से नए साल का तोहफा माना जा रहा है. इसके लिए 239.72 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया है. बता दें कि इस प्रोजेक्ट की मांग लंबे समय से चल रही थी, जिस पर केंद्र सरकार ने स्वीकृति जता दी है.
मध्य प्रदेश राज्य में NH-752B के जीरापुर-सुसनेर-म.प्र-राजस्थान बॉर्डर रोड के जीरापुर बाइपास सहित खंड को 2 लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) में पुनर्वास एवं उन्नयन के लिए 239.72 Cr बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। #PragatiKaHighway@ChouhanShivraj @JM_Scindia @bhargav_gopal @BJP4MP
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 19, 2022
सीएम शिवराज ने जताया आभार
मध्य प्रदेश राज्य में NH-752B प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी और नितिन गडकरी का आभार जताया, सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''मध्यप्रदेश के विकास को गति प्रदान करते फैसलों के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का मैं प्रदेश की जनता की तरफ से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं.'' इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने पर खुशी जताई है.
ये भी पढ़ेंः मिशन-2023 को लेकर एक्शन मोड पर MP Congress,चलाया जाएगा यह अहम अभियान
WATCH LIVE TV