name astrology: आज हम आपको नाम ज्योतिष के हिसाब से कुछ ऐसे अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे शुरू होने वाले नाम के लड़के किसी भी लड़की को आसानी से अपना दीवाना बना लेते हैं.
Trending Photos
शुभम शांडिल्य/नई दिल्लीः (Name Astrology) हिंदू धर्म में व्यक्ति के नाम का बहुत महत्व होता है. ज्योतिषों की माने तो हर व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके जीवन में होने वाली गतिविधियों से जुड़ा होता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे अक्षरों से शुरू होने वाले नामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के किसी भी लड़की को आकर्षित कर लेते हैं और उन्हें अपना दीवाना बना लेते हैं. ये लड़के किसी भी लड़की का दिल आसानी से जीत लेते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन है वो अक्षर?
A अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के
जिन लड़कों का नाम A अक्षर से शुरू होता है, वे लड़के बहुत मिलनसार स्वभाव के होते हैं, इनकी पर्सनाल्टी भी गजब की होती है. जिसकी वजह से कोई भी लड़की इन पर दिल दे बैठती है. ये अपने लवमेट या जीवनसाथी से बहुत प्यार करते हैं और उनकी हर बातों का ख्याल रखते हैं.
K अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के
जिन लड़कों का नाम K अक्षर से शुरू होता है, वे लड़के बहुत विश्वासपात्र होते हैं. ये किसी भी रिश्ते को बखूबी निभाना जानते हैं. जिसकी वजह से हर लड़की इनकी दीवानी हो जाती है. ये लड़के कभी भी किसी लड़की को धोखा नहीं देते हैं.
ये भी पढ़ेंः अगर विवाह में आ रही है बाधा तो गुरुवार के दिन करें ये खास उपाय, शीघ्र बजेगी शहनाई
S अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के
जिन लड़कों का नाम S अक्षर से शुरू होता है. वे लड़के बहुत वफादार होते हैं. इनका स्वभाव बहुत केयरिंग और लविंग होता है. जिसके चलते कोई भी लड़की इनके प्रति आकर्षित हो जाती है और इन पर अपना दिल दे बैठती है.
V अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के
जिन लड़कों का नाम V अक्षर से शुरू है वे बहुत सुंदर और हसमुख स्वभाव के होते हैं. ये किसी के भी सामने बहुत शालीनता से पेश आते हैं, जिसकी वजह से किसी भी लड़की का दिल आसानी से जीत लेते हैं और उनके ऊपर अपना राज करते हैं.
ये भी पढ़ेंः शरीर के इस अंग पर मस्सा वाले होते हैं सौभाग्यशाली, जानिए मस्से का रहस्य
ये भी पढ़ेंः Astro Tips: धन दौलत में खूब होगी तरक्की, घर पर करें ये आसान उपाय
disclaimer: इस लेख में दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.
LIVE TV