बड़ी लापरवाही: नसबंदी के बाद कड़कड़ाती ठंड में जमीन पर लेटी रही महिलाएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1082848

बड़ी लापरवाही: नसबंदी के बाद कड़कड़ाती ठंड में जमीन पर लेटी रही महिलाएं

रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल (district hospital rewa) में नशबंदी शिविर (nashbandi shivri) के दौरान बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है.

बड़ी लापरवाही: नसबंदी के बाद कड़कड़ाती ठंड में जमीन पर लेटी रही महिलाएं

रीवा: कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल (district hospital rewa) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां आयोजित नशबंदी शिवरी (nashbandi shivri) के बाद महिलाओं को बिस्तर तक उपलब्ध नहीं कराया गया. ऐसे में कड़कड़ाती ठंड में महिलाएं ऑपरेशन के बाद जमीन पर लेटी रहीं.

वीडियो देखें: तीर-कमान लेकर नाचे मंत्री और सांसद

कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल (kushabhau thackeray district hospital) में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत नसबंदी शिविर (nashbandi shivri) का आयोजन किया गया था. इसी शिविर में करीब 30 महिलाएं ऑपरेशन के लिए आईं थीं. इस तरह की व्यवस्था से परिवार नियोजन तो अलग बात उनकी जान पर बन आई.

वीडियो देखें: इस किसान ने किया ऐसा काम, हैरत में पड़ गए लोग

मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएल मिश्रा ने अपना पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि यथा संभव बिस्तर की व्यवस्था ना होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गद्दा बिछाकर महिलाओं को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान की जाती हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news