मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) ने परिसीमन और आरक्षण को लेकर पंचायत चुनावों (MP Panchayat Chunav 2021) पर रोक लगाने की दलील खारिज कर दी. अब कांग्रेस (Congress) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दरवाजे पहुंच चुकी है. इसके साथ लगाई गई एक याचिका में कोरोना के ओमिक्रोन वेरियंट (Covid Omicron Variant) का भी हवाला देकर चुनाव टालने की मांग की गई है.
Trending Photos
MP Panchayat Election: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) ने तो परिसीमन और आरक्षण को लेकर पंचायत चुनावों पर रोक लगाने की दलील खारिज कर दी. इसके बाद कांग्रेस (Congress) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दरवाजे पहुंच चुकी है, जिसपर आज सुनवाई होनी है. इसके साथ ही लगाई गई याचिका में कोरोना के ओमिक्रोन वेरियंट (Covid Omicron Variant) का भी हवाला देकर चुनाव टालने की मांग की गई है. बता दें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में दायर की गई कई जनहित याचिकाओं में से एक में कहा गया कि पंचायत चुनाव कहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को और बल ना दे दे. कोविड की तीसरी लहर (Third Wave) दस्तक दे सकती है और ऐसे में पंचायत चुनाव इस समय रोक देने चाहिए. इस याचिका पर भी सुनवाई होनी है. इसके बाद ही पंचायत चुनाव का रास्ता साफ हो पाएगा.
Omicron Variant का खतरा
पंचायत चुनाव पर रोक लगाने की इस नई याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई 15 दिसम्बर को होगी. इस याचिका में दलील दी गई है कि चुनाव आयोग कोरोना से बचाव के लिए कितनी भी ऐहतियात बरत ले, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. याचिकाकर्ता के वकील का कहना है कि चुनाव क दौरान होवे वाली भीड़भाड़ को रोकने के लिए फिलहाल पंचायत चुनाव पर रोक लगना चाहिए. कहीं चुनाव कोरोना का स्प्रैडर ना बन जाए. हाईकोर्ट में छोटेलाल साकेत नाम के याचिकाकर्ता की ओर से ये याचिका दायर हुई है, जिसमें जब तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका खत्म नहीं हो जाती पंचायत चुनाव पर रोक की मांग की गई है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट इसपर 15 दिसंबर को सुनवाई करेगी.
Congress नेता और पूर्व उच्चशिक्षा मंत्री का बड़बोलापन, बालाघाट SP को दो-दो हाथ करने की दी धमकी
15 दिसंबर को सुनवाई
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का हवाला देकर रोक की मांग के बीच राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में कमिश्नर, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बी.एस. जामोद ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए निर्वाचन की सूचना 13 दिसम्बर को और तृतीय चरण की 30 दिसम्बर को जारी की जाएगी. साथ ही आरक्षण और मतदान केन्द्रों की सूची भी प्रकाशित की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने निर्देश दिए कि पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में कोरोना गाइड लाइन का पालन सख्ती से करें. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जाए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें, कि चुनाव के कारण कोरोना के प्रकरण नहीं बढ़ें.
Watch Live TV