MP News: पन्ना में चमका किस्मत का सितारा! किसान को मिला 16 कैरेट का हीरा, जानिए कीमत?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2371024

MP News: पन्ना में चमका किस्मत का सितारा! किसान को मिला 16 कैरेट का हीरा, जानिए कीमत?

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान दिलीप मिस्त्री और उनकी टीम ने 16.10 कैरेट का एक बड़ा हीरा खोज निकाला है. यह हीरा उच्च गुणवत्ता का है और इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है.

Panna News

Panna News: मध्य प्रदेश का पन्ना जिला अपने रत्न-गुणवत्ता वाले हीरों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है, जहां रातों-रात किस्मत बदल जाती है. आज हम किस्मत के ऐसे ही एक अनोखे उदाहरण के बारे में बात कर रहे हैं, जिनका भाग्य एक बार नहीं, बल्कि कई बार साथ दे चुका है. बता दें कि स्थानीय किसान दिलीप मिस्त्री ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर आज 16.10 कैरेट का रत्न-गुणवत्ता वाला हीरा खोजा. इसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹60 लाख है. हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है और इसे आगामी नीलामी में शामिल किया जाएगा.

चला चली की बेला में पटवारी...! पटकथा लिख चुकी, कांग्रेस पर BJP का सबसे बड़ा हमला

BJP की तिरंगा यात्रा को कांग्रेस ने बताया नौटंकी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लिया आड़े हाथों

यह हीरा बेहद कीमती है
पन्ना, जो हीरों के लिए प्रसिद्ध है,यहां पर स्थानीय किसान दिलीप मिस्त्री और उनके साथियों ने अपनी खदान में एक 16.10 कैरेट का हीरा खोज निकाला है. यह हीरा बेहद कीमती है और इसकी नीलामी जल्द ही की जाएगी. दिलीप मिस्त्री के लिए यह पहली बार नहीं है जब उन्हें हीरा मिला है. बता दें कि किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि उन्होंने और उनके तीन सहयोगियों ने जरूवापार निजी खनन क्षेत्र में हीरा खदान स्थापित की थी. उन्होंने मंगलवार को चमकीला हीरा निकाला. अपनी खोज से बेहद खुश होकर, टीम ने हीरे को वजन और पंजीकरण के लिए तुरंत हीरा कार्यालय ले गए. मिस्त्री ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें इस खदान से कीमती हीरे मिले हैं और उन्होंने भविष्य में और अधिक खनन जारी रखने का इरादा जताया है. 

जानिए क्या बोले हीरा विशेषज्ञ?
हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह के अनुसार, हीरा उच्च गुणवत्ता (diamond high quality) का है और इसका बाजार मूल्य काफी अधिक है. इसकी शीघ्र ही नीलामी की जाएगी तथा 12.50 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष राशि किसान को दी जाएगी.

Trending news