Chunavi Chat Box: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे वैसे कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है. दोनों ही पार्टियां 'पोस्टर' के जरिए एक दूसरी पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. अब हाल ही में कांग्रेस की तरफ से एक नया पोस्टर शेयर किया गया है.
कांग्रेस ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ क्यू-आर कोड लगाया गया है. इस पोस्टर पर लिखा है- '50% लाओ काम कराओ'. इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस प्रदेश में कमीशनखोरी के मुद्दे पर भाजपा को घेरना चाहती है. कांग्रेस कई बार कह चुकी है कि मध्य प्रदेश में 'कमीशनराज' चल रहा है.
आज यह पोस्टर प्रदेश के कई जिलों में लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि यह पोस्टर जनता ने लगाए हैं. हालांकि, यह नहीं पता कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं, लेकिन जब कांग्रेस इन पोस्टरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यूजर ने अलग-अलग तरीके से इसका जवाब दिया.
एक यूजर ने लिखा- कांग्रेस में नारी सम्मान तो होता नहीं है. भ्रष्टाचार से परिपक्व नेताओं की फौज है. 16 महीने मैदान में टिक नहीं पाए, तुम लोग बताओगे कि कौन भ्रष्ट है.
दूसरे यूजर ने लिखा- जनता को बेहतर पता है कि किसने शासन काल में कितनी भ्रष्ट सरकार थी. दिग्विजय सिंह ने कितना अत्याचार किया. ये मध्य प्रदेश की जनता बखूबी जानती है.
एक यूजर ने तो पे-टीम साथ कमलनाथ वाला क्यू-आर कोड ही शेयर कर दिया. जिसपर लिखा- भ्रष्टाचार की बात तो आप करो ही 'कमीशन नाथ जी' पिछले दिनों के पोस्टर हमें बखूबी याद हैं. आप भी स्कैन करके देखो.
एक यूजर तो मजाकिया अंदाज में लिख दिया - रेत खदान भी मिल जाएगी क्या? यूजर का मतलब है कि 50 प्रतिशत कमिशन देकर क्या मध्य प्रदेश में रेत खदान का ठेका मिल जाएगा.
अन्य यूजर ने सीधा जवाब देते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा. उसने लिखा- भ्रष्टाचार की बात आप न करें तो अच्छा है, क्योंकि जितना भ्रष्टाचार कमलनाथ जी ने भ्रष्टाचार किया है, उतना तो किसी ने भी नहीं किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़