PM Modi Gift To MP: मध्य प्रदेश के PM मोदी ने दी 1700 करोड़ की सौगात, जानें राज्य को क्या-क्या मिला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2134711

PM Modi Gift To MP: मध्य प्रदेश के PM मोदी ने दी 1700 करोड़ की सौगात, जानें राज्य को क्या-क्या मिला

PM Modi Gift To MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को 1700 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने आज वर्चुअली उज्जैन की वैदिक घड़ी और इंदौर के गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग पार्क का उद्घाटन भी किया.

PM Modi Gift To MP: मध्य प्रदेश के PM मोदी ने दी 1700 करोड़ की सौगात, जानें राज्य को क्या-क्या मिला

MP News: भोपाल। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश सरकार के साथ-साथ मोहन सरकार का फोकस भी जनता को सौगात देने पर है. इसी क्रम आज मध्य प्रदेश में आयोजित उद्घाटन के कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े और करोड़ों की सौगात दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर के गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग पार्क और उज्जैन के घंटाघर में स्थापित वैदिक घड़ी की उद्घाटन भी किया.

400 पार का नारा
पीएम मोदी अपने संबोधन में 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया है. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास भाव-विभोर करने वाला है. गरीब को हर मुसीबत से बचाना ही मोदी की गारंटी है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने 'विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश' कार्यक्रम के तहत राज्य को 17 हजार 500 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाएं दी. इसके साथ ही उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और साइबर तहसील परियोजना के साथ-साथ इंदौर के गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग पार्क शुभारंभ किया गया. जो अब चर्चा की विषय हैं.

भोपाल में मुख्य कार्यक्रम
 विकसित मध्यप्रदेश का मुख्य कार्यक्रम राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया था. भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ-साथ उनका मंत्रिमंडल और BJP पदाधिकारी शामिल हुए.

प्रधानमंत्री ने क्या-क्या दिया
5512.11 करोड़ की अपर नर्मदा परियोजना, राघवपुर, बसानिया 2 बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना की भूमिपूजन
762.93 करोड़ की 6 अति उच्चदाब विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन
939 करोड़ की 16 नगरी निकायों की जलप्रदाय योजना का भूमिपूजन और शिलान्यास
29 संसदीय क्षेत्र में 3890 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास
222.81 करोड़ से मुरैना मेगा लेदर, फुटवेयर और सहायक सामग्री क्लस्टर का भूमिपूजन
186.70 करोड़ से इंदौर प्लग एंड प्ले पार्क निर्माण का भूमिपूजन
99.14 करोड़ से मंदसौर औद्योगिक क्षेत्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन
93 करोड़ रुपये से पीथमपुर सेक्टर 1,2,3 एवं एसईजेड 1,2 में उन्नयन कार्य का भूमिपूजन।
111 करोड़ रुपये से बढ़नी नगर की एकीकृत विकास परियोजना का भूमिपूजन
809.67 करोड़ की आंवलिया एवं पारसडोह 2 मध्यम सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण
723.50 करोड़ रुपये की जयंत ओसीपी सीएचपी- साइलो एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन
670.19 करोड़ रुपये लागत की दूधीचुआ ओसीपी सीएचपी-साइलो  एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन
93 करोड़ रुपये की लागत से खरगोन जलप्रदाय परियोजना का लोकार्पण

Trending news