MP Top 10 Districts Ranking: मध्य प्रदेश का शैक्षणिक रिपोर्ट कार्ड जारी हो गया है. इसमें तगड़ी ग्रोथ करने वाले जिलों में छतरपुर और सीधी शामिल हैं. हालांकि, राजधानी भोपाल और आदिवासी क्षेत्र पिछड़ गए हैं. इसपर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने ने चिंता जताई है.
Trending Photos
Education Report Card: भोपाल। मध्य प्रदेश का जिलेवार सालाना शैक्षणिक रिपोर्ट कार्ड जारी हो गया है. इसे प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय सिंह ने जारी किया. कुछ जिलों में तगड़ी ग्रोथ देखने को मिले. लेकिन, कुछ जिले काफी पीछे चले गए. ग्रोथ करने वाले जिलों में नंबर एक पर छतरपुर है. वहीं सीधी ने सबसे तगड़ी छलांग मारी है. हालांकि, राजधानी भोपाल समेत कई बड़े जिलों के साथ आदिवासी क्षेत्र पिछ गए हैं. इसपर स्कूल शिक्षा मंत्री ने चिंता जताई है. उन्होंने सरकार के प्लानिंग की भी चर्चा की है.
छतरपुर नंबर वन, सीधी में ग्रोथ
पिछले साल 46वें नम्बर पर रहा सीधी इस बार 12वें नंबर पर आ गया है. भोपाल, इंदौर, सागर, शिवपुरी, गुना, उमरिया, बड़वानी प्रदेश के फिसड्डी जिलों में शामिल हैं. इनकी रैंकिंग सबसे पीछे के जिलों में शामिल है. इसके साथ ही प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले भी पिछड़े हुए हैं.
टॉप 10 जिले
- छतरपुर
- खंडवा
- डिंडौरी
- छिंदवाड़ा
- नरसिंहपुर
- बालाघाट
- दमोह
- शाजापुर
- दतिया
- सिवनी
वन स्टूडेंट्स वन इनरोलमेंट
मध्य प्रदेश में वन नेशन वन राशन कार्ड की तर्ज पर वन स्टूडेंट्स वन इनरोलमेंट की प्लानिंग कर रहा है. घुमंतू बच्चों को इससे फायदा मिलेगा. बच्चों पर बस्ते का बोझ कम हो इसलिए हमने बैग पॉलिसी लागू की है. 1 दिन बैग लेस करने का निर्णय लिया गया है. इस बार बैग पॉलिसी को सख्ती से लागू कराया जाएगा.
सरकार कर रही है ये प्लानिंग
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मैं खुद स्कूलों में जाकर निरीक्षण करूंगा. बैग भी चेक किया जाएगा. अधिकारी भी निरीक्षण करेंगे. बच्चा डिजिटली कनेक्ट नहीं हो पा रहा है. टीचर्स और बच्चों की प्रजेंटे को डिजिटली जोड़ा जाएगा. जुलाई तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. एनरोलमेंट ड्राप आउट की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा. सरकारी स्कूल पब्लिक सकूल की तरह काम करें इसकी व्यवस्था की जा रही है.
मंत्री ने जताई चिंता
रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री बड़े शहरों की खराब रिपोर्ट को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि बड़े शहरों को पिछड़ना चिंताजनक है. हमें इसे लेकर काम करना होगा. मंत्री ने बच्चों के सुधार के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी ट्रेंड करने की बात कही है.