CM शिवराज ने जारी की संबल योजना की राशि, हजारों मजदूर परिवारों को मिला इतना पैसा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1392139

CM शिवराज ने जारी की संबल योजना की राशि, हजारों मजदूर परिवारों को मिला इतना पैसा

Sambal Yojana Money:संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य के 15 हजार 948 श्रमिक परिवार को 345 करोड़ 59 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता प्रदान की है.

Sambal Yojana Money

राज किशोर सोनी/रायसेन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज संबल योजना के तहत राज्य के श्रमिक परिवारों को बहुत बड़ी राशि प्रदान की है. इससे 15 हजार 948 श्रमिक परिवारों को सहायता मिली है. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने आज रायसेन के दशहरा मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबल योजना में प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवार को 345 करोड़ 59 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की है. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कुछ जिलों के लाभार्थियों से बातचीत भी की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो अधिकारी ठीक से काम नहीं करते हैं और लापरवाह हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

Sambal 2.0: मजदूर परिवार को संबल योजना से मिलते हैं 4 लाख रुपये, ऐसे पाएं स्‍कीम का लाभ

मुख्यमंत्री ने 5 जिलों के हितग्राहियों से भी किया संवाद
बता दें कि अंतरित होने वाली राशि में 14 हजार 298 श्रमिक परिवार को 310 करोड़ 40 लाख रुपये और निर्माण श्रमिकों के 1650 परिवार को 35 करोड़ 19 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि शामिल है. मुख्यमंत्री चौहान योजना के 5 जिलों के हितग्राहियों से संवाद भी किया.उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी भी देते हुए कहा कि लापरवाह अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा.उन्होंने पुलिस को भी निर्देश दिए कि किसी भी तरह के अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाए.

किसके लिए है संबल योजना?
गौरतलब है कि संबल योजना राज्य के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदूरों के लिए है. मजदूर संबल कार्ड के माध्यम से केंद्र और राज्य स्तर की योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हैं. बता दें कि संबल योजना 2018 में शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई थी.वहीं इसी साल संबल 2.0 योजना फिर से शुरू की गई है.मध्य प्रदेश सरकार की मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना का भी उद्देश्य राज्य के गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है. 

Trending news