Sambal 2.0: मजदूर परिवार को संबल योजना से मिलते हैं 4 लाख रुपये, ऐसे पाएं स्‍कीम का लाभ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1190947

Sambal 2.0: मजदूर परिवार को संबल योजना से मिलते हैं 4 लाख रुपये, ऐसे पाएं स्‍कीम का लाभ

मध्य प्रदेश संबल योजना से राज्य के गरीब लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं.

Zee News Desk (394402)

Sambal 2.0 Scheme: मध्य प्रदेश सरकार की मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना का उद्देश्य राज्य के गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है. संबल 2.0 योजना फिर से शुरू हो गई है. अभी हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को फिर से शुरू किया. बता दें कि संबल योजना 2018 में शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई थी, लेकिन बाद में कांग्रेस सरकार ने इसे रोक दिया था. अब मप्र सरकार इस योजना को फिर से शुरू की है.

किसके लिए है संबल योजना?
राज्य में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी पंजीकृत मजदूर संबल कार्ड के माध्यम से केंद्र और राज्य स्तर की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

इस योजना में क्‍या मिलेगा?
मध्य प्रदेश संबल योजना से राज्य के गरीब लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं. संभल योजना के तहत किसी दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु के मामले में मप्र सरकार द्वारा परिवार को 4 लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जाएगी. सामान्य मृत्यु एवं अपंगता की दशा में शासन द्वारा श्रमिक के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही इस योजना के तहत आंशिक अपंगता की स्थिति में श्रमिकों को एक लाख रुपये मिलेंगे. 

साथ ही इस योजना के माध्यम से कक्षा 12वीं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 5000 की सहायता के रूप में 30 हजार रुपये का पुरस्कार मिलता है. बता दें कि इस योजना के तहत अगर कोई गरीब महिला किसी बच्चे को जन्म देती है तो उसे बच्चे के जन्म से पहले 4 हजार रुपये और बच्चे के जन्म के बाद 12 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.

बता दें कि इस योजना के तहत मप्र सरकार ने 1 लाख 5 हजार श्रमिकों के खाते में 10 करोड़ 50 लाख की राशि ट्रांसफर की है. राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत कोरोना वायरस के चलते प्रत्येक मजदूर की सहायता करने के लिए उनके खाते में 1,000 रुपये की राशि भी ट्रांसफर की थी.

कैसे बनवाएं संबल कार्ड?
यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और किसी असंगठित क्षेत्र के मजदूर हैं और आप जानना चाहते हैं कि संबल योजना का लाभ कैसे उठाया जाए तो आपको इसका कार्ड बनवाना होगा. 

-कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर पूरे दस्तावेज लेकर जाना होगा. 
-यहां आपको अपना आधार कार्ड और दूसरी जानकारी अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र को देना होगा. 
-इसके बाद आपके दस्तावेज़ की सभी स्तरों पर पूरी तरह से जांच की जाएगी.
-जिसमें अगर आपका नाम, पिता का नाम और अन्य सभी जानकारी सही होगी तो आपको कार्ड दिया जाएगा.

Trending news