satna news: सतना मे एक भीषण सड़क हादसे की खबर है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. खबर के अनुसार, दो कारों की सीधी भिड़ंत हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
सतनाः मध्य प्रदेश के सतना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. वहां दो कारों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र की है. जहां के बूढ़ाबाउर गांव के पास खैरहनी मोड़ पर आमने-सामने से आ रहीं दो कारों की सीधी भिड़ंत हो गई.
बता दें कि हाल के दिनों में सतना में कई सड़क हादसे सामने आए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीती जनवरी से मार्च माह तक सतना में 114 लोगों की सड़क हादसों में जान गई. वहीं 565 लोग इन हादसों में घायल हुए. खास बात ये रही कि हादसों में जान गवाने वाले 18-35 साल आयुवर्ग के हैं.
इससे पहले अप्रैल माह में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल हादसा मछगवां थाना क्षेत्र में हुआ था, जहां एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी थी. हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई थी. उसी दौरान अमदरा थाना क्षेत्र के परसवारा में एक ऑटो और कार की टक्कर हो गई थी. जिसमें 5 लोग घायल हुए थे.
बीते साल सतना के मैहर थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई थी. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल थे. हादसे में एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ था.
हो चुके हैं कई बड़े हादसे
साल 2020 में भी एक ऐसे ही सड़क हादसे में एक कार और डंपर की भिड़ंत हो गई थी. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 5 लोग घायल हुए थे. यह हादसा सतना के नागौद में हुआ था. साल 2018 में भी एक भीषण हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना सतना से 5 किलोमीटर दूर घटी, जब एक परिवार दुर्गा पूजा करने बदरख मंदिर जा रहा था. इसी दौरान एक ट्रक ने परिवार को रौंद दिया.