Trending Photos
रमेश त्रिपाठी/शहडोल: शहडोल पुलिस ने रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 हाइवा ट्रक, एक पोकलेन मशीन और एक पनडुब्बी जब्त की है. रेत माफिया सोन नदी से अवैध तरीके से रेत निकाल रहे थे. जबकि 30 जून 2021 से एक अक्टूबर 2021 तक सभी नदियों से रेत का उत्खनन पर प्रतिबंधित है. बावजूद इसके शहडोल में सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं.
इसी के आधार पर 10 सितम्बर की रात को पुलिस अधीक्षक शहडोल को सूचना प्राप्त हुई थी. थाना ब्यौहारी अंतर्गत ग्राम पौड़ी में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन हो रहा है. इस पर पुलिस अधीक्षक शहडोल ने कलेक्टर वंदना वैद्य जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक शहडोल और कलेक्टर ने पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने के लिए एसडीओपी ब्यौहारी भविष्य भास्कर, थाना प्रभारी ब्यौहारी अनिल पटेल, तहसीलदार जयसिंहनगर दीपक पटेल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची.
युवक पिटाई के मामले में यादव महासभा का प्रदर्शन, शिवराज सरकार की पूर्व मंत्री ने किया नेतृत्व
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर और एसपी अवधेश गोस्वामी मौके का निरीक्षण करके ग्राम पौड़ी थाना ब्यौहारी पहुंचे. टीम ने पौड़ी कलां में प्रवाहित सोन नदी में अवैध रूप से रेत खनिज के उत्खनन परिवहन करते हुए 15 हाइवा, एक पोकलेन मशीन, एक पनडुब्बी जब्त की गई. अंधेरे का फायदा उठाकर 9 हाइवा ट्रकों को चालक हाइवा से रेट सहित और 11 खाली हाइवा ट्रक उमरिया सीमा की ओर भाग रहे थे. इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया. इस दौरान अवैध रेत उत्खनन परिवहन कार्य में संलिप्त सफेद रंग की बोलेरो जब्त की. इनकी अनुमानित कीमत साढ़े 9 करोड़ है.
प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी गर्भवती महिला, गोदी में उठाकर पैदल ही अस्पताल पहुंचे परिजन
पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई के उपरांत षड्यंत्र और छलपूर्वक कूटरचना कर सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण करने वाले वंशिका कंपनी के जीएम अजीत जादौन, मैनेजर खान और सभी ट्रकों के मालिक एवं चालकों के विरुद्ध थाना ब्यौहारी में धारा 279 414 420 465 467 468 120b भारतीय दंड विधान 4 / 21 खनिज अधिनियम सहित धारा 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
WATCH LIVE TV