युवक पिटाई के मामले में यादव महासभा का प्रदर्शन, शिवराज सरकार की पूर्व मंत्री ने किया नेतृत्व
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh984701

युवक पिटाई के मामले में यादव महासभा का प्रदर्शन, शिवराज सरकार की पूर्व मंत्री ने किया नेतृत्व

 छतरपुर में बाजना के मझौरा गांव मे राशन मंगाने पर दबंगों द्वारा कमलेश यादव की मारपीट करने के मामला लगातार तूल पकड रहा है. 

युवक पिटाई के मामले में यादव महासभा का प्रदर्शन, शिवराज सरकार की पूर्व मंत्री ने किया नेतृत्व

छतरपुर: छतरपुर में बाजना के मझौरा गांव मे राशन मंगाने पर दबंगों द्वारा कमलेश यादव की मारपीट करने के मामला लगातार तूल पकड रहा है. इसी मामले में आज यादव महासभा ने जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, और अभी तक आरोपियों की कोई गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है.

CM शिवराज ने खोला पिटारा, बोले- 2023 तक हर घर में पहुंचेगा शुद्ध पानी, सामान्य वर्ग आयोग बनाएंगे

यादव महासभा ने किया नारेबारी
इसी मारपीट के मामले में आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध मे शिवराज सरकार मे मंत्री रही ललिता यादव के नेतृत्व मे जिले से यादव महासभा के पदाधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. यादव महासभा ने पहले मोटे के महावीर मंदिर में सभा की और फिर एसपी ऑफिस पहुंचकर सीएसपी को ज्ञापन दिया और मांग की आरोपियों की जल्द पुलिस गिरफ्तार करे.

दर्दनाक हादसाः युवक का पैर फिसला, बचाने के लिए 4 दोस्त पानी में उतरे, 3 की मौत

क्या था मामला
दरअसल जिले के बाजना थाना के अंतर्गत ग्राम मझौरा निवासी कमलेश यादव गांव की सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने गया था. उसके पास दो महीने के राशन की पर्ची थी और सेल्समैन ने उसे एक महीने का राशन दिया. इस बात पर कमलेश ने आपत्ति जताई तो उसे धक्का मारकर दुकान से बाहर कर दिया गया. उसने इस बात की शिकायत करने की बात कही तो करीब आधा दर्जन लोगों ने उसे रास्ते में घेरकर उसे लाठियों से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया.

WATCH LIVE TV

Trending news