'भूत ने पिलाया जहर' अस्पताल में युवक ने सुनाई ऐसी हैरान करने वाली कहानी, लोगों में खौफ!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh984496

'भूत ने पिलाया जहर' अस्पताल में युवक ने सुनाई ऐसी हैरान करने वाली कहानी, लोगों में खौफ!

शनिवार की दोपहर को एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल युवक ने जहर पी लिया था. युवक अपने खेत में पड़ा मिला था, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर आए थे.

'भूत ने पिलाया जहर' अस्पताल में युवक ने सुनाई ऐसी हैरान करने वाली कहानी, लोगों में खौफ!

दीपक अग्रवाल/शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक युवक ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे उसकी जान बच सकी. जब लोगों ने उससे जहर पीने की वजह पूछी तो उसने ऐसा खुलासा किया है कि लोगों के मन में खौफ पैदा हो गया है. दरअसल युवक का कहना है कि उसे भूत ने जहर पिलाया है!

युवक ने बताई ये कहानी
घटना शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के गांव देवरी की है. जहां शनिवार की दोपहर को एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल युवक ने जहर पी लिया था. युवक अपने खेत में पड़ा मिला था, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर आए थे. युवक की हालत अब खतरे से बाहर है. होश में आने के बाद युवक ने बताया कि वह रात में अपने परिवार के साथ सो रहा था. तभी सफेद कपड़े में मुंह बांधकर एक प्रेतात्मा घर आई. 

युवक ने बताया कि "प्रेतात्मा उसे अपने साथ खेत पर ले गई. वहां प्रेतात्मा ने उसे जहर पिला दिया और कहा कि तुम यहीं बैठों मैं आता हूं." युवक के अनुसार, उसके बाद उसे कुछ याद नहीं है कि क्या हुआ? वहीं युवक के इस खुलासे के बाद गांव में खौफ का माहौल है. 

हो सकता है सिजोफ्रेनिया का केस
बता दें कि सिजोफ्रेनिया एक गंभीर मानसिक बीमारी होती है. यह बीमारी ज्यादातर बचपन में या फिर किशोरावस्था में होती है. इस बीमारी में मरीज को ज्यादातर डरावने साए दिखाई देने की शिकायत होती है. मानसिक रोगों में सिजोफ्रेनिया को सबसे खतरनाक बीमारी माना जाता है और इसके मरीज को जिंदगी भर इससे जूझना पड़ता है. इस बीमारी में मरीजों को आत्महत्या के भी ख्याल आते हैं. माना जा रहा है कि हो सकता है कि उक्त युवक को भी यही बीमारी हो सकती है. 

 

Trending news