सरकारी कर्मचारी और स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, शिवराज सरकार ने की छुट्टी की घोषणा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1138753

सरकारी कर्मचारी और स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, शिवराज सरकार ने की छुट्टी की घोषणा

मध्य प्रदेश में 2 अप्रैल को हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी है, इसे देखते हुए सरकार ने इस बार हिंदू नववर्ष के दिन सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है.

सरकारी कर्मचारी और स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, शिवराज सरकार ने की छुट्टी की घोषणा

भोपाल: मध्य प्रदेश में 2 अप्रैल गुड़ी पड़वा/चैती चांद/हिंदू नववर्ष के रोज अवकाश रहेगा. इस संबंध में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. प्रदेश में 2 अप्रैल हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी है, इसे देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने ये फैसला लिया है. जारी आदेश के अनुसार इस दिन प्रदेश में इस दिन सामान्य रहेगा. इस दौरान सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेजों में अवकाश रहेगा.

यहां नहीं रहेगा अवकाश
प्रदेश सरकार की ओर से आदेश जारी होने के बाद भी उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में अवकाश नहीं रहेगा. कुलसचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. दरअसल 2 अप्रैल 2022 को विक्रम विश्वविद्यालय का 26 वां दीक्षांत समारोह आयोजित होना है. इसी को ध्यान में रखते हुए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के समस्त विभाग एवं अध्ययनशालाओं का गुड़ी पड़वा और चैती चांद का सार्वजनिक अवकाश निरस्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: अंबेडकर के बहाने दलितों को साधने की कोशिश में BJP, मिशन 2023 को लेकर ये है तैयारी

अप्रैल में रहेंगे इतनी छुट्टियां
अप्रैल में मिलने वाली छुटियों की बात की जाए तो 2 अप्रैल शनिवार गुड़ी पड़वा, 13 अप्रैल वैशाखी, 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल गुड फ्राइडे को स्कूलों में छुट्टी होगी. वहीं 6 अप्रैल निषादराज जयंती, 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 15 अप्रैल हाटकेश्वर जयंती, 26 अप्रैल वल्लभाचार्य जयंती, 27 अप्रैल सेन जयंती और 29 अप्रैल जमात उल विदा पर ऐच्छिक अवकाश दिया जा सकता है.

WATCH LIVE TV

Trending news