रतलाम में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1297248

रतलाम में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

 रतलाम जिले के नामली में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने की वजह से हड़कंप मच गया. पुलिस जांच में जुट गई है.

रतलाम में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: रतलाम जिले के नामली में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने की वजह से हड़कंप मच गया. महिला के मायके वालों ने अब हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. वहीं ससुराल वालों का महिला की मौत के बाद भी रैवये को लेकर भी काफी नाराजगी जताई है. अब पुलिस इस पूरे मामले में जुट गई है.

दरअसल रतलाम जिले के नामली में एक विवाहिता महिला शोभा जाट की उसके ससुराल में मौत हो गयी थी. महिला की मौत की खबर भी उसके रतलाम निवासी माता-पिता व परिजन को ससुराल वालों ने नहीं दी थी. बल्कि नामली से अन्य लोगों ने फोन पर पिता के घर सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत हो गयी है.

दूसरे रिश्तेदारों ने भिजवाया शव
बेटी की मौत की सूचना दूसरे लोगों ने दी वो तो ठीक था लेकिन महिला का शव भी पति और ससुराल के अन्य लोगों ने नहीं बल्कि दूर के रिश्तेदारों के साथ जिला अस्पताल भिजवाया था. जहां  जिला अस्पताल में मृतक महिला के शव का पीएम डॉक्टर के पैनल से करवाया गया. अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.

सुसराल वालों ने की हत्या
मृतिका महिला शोभा जाट के परिजनों ने आरोप लगाया कि की हमारी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या की है. उसे करंट लगाया गया है. बेटी के शरीर पर निशान भी देखे गए है. वहीं परिजन का आरोप यह भी है कि ससुराल वाले पोस्ट मॉर्टम भी नहीं कराने दे रहे थे.

पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा
इधर नामली पुलिस का कहना है कि महिला के मौत की जानकारी मिली है. डॉक्टर के पैनल से पीएम करवाया जा रहा है, आरोप को लेकर कहा कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Trending news