The Kashmir Files: जम्मू जाकर कश्मीरियों के साथ फिल्म देखेंगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1126231

The Kashmir Files: जम्मू जाकर कश्मीरियों के साथ फिल्म देखेंगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार को दिखाती 'फिल्म द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इस समय हर जगह चर्चा में है. कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया है. 

The Kashmir Files: जम्मू जाकर कश्मीरियों के साथ फिल्म देखेंगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल: कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार को दिखाती 'फिल्म द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इस समय हर जगह चर्चा में है. कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया है. अब मध्य प्रदेश से इससे जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. फिल्म को लेकर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि वो ''द कश्मीर फ़ाइल्स'' देखने जम्मू-कश्मीर जाएंगे. वहां वो कश्मीरियों के साथ ये फ़िल्म देखेंगे.

12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, यहां पढ़िए गाइडलाइन और रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी

कांग्रेस के विधायक भी देखें फिल्म
बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा  ने कहा कि आज सभी मध्य प्रदेश के मंत्री (Shivraj Cabinet Minister), मुख्यमंत्री और बीजेपी के तमाम नेता एक साथ फिल्म देखेंगे. मेरी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपील है कि सम्पूर्ण कांग्रेस विधायकों के साथ जाकर फिल्म देखें और सच्चाई जानें और वास्तविकता को पहचानें.

सीएम ने की थी घोषणा
वहीं कल सीएम हाउस पर हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस बात की फैसल लिया गया है कि बीजेपी के सभी विधायक 'द कश्मीर फाइल्स'  देखने जाएंगे. इसके लिए समय और सिनेमा भी तय कर लिया गया है. सीएम शिवराज के नेतृत्व में मध्यप्रदेश भाजपा के विधायक, मंत्री, भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी परिवार सहित दिनांक 16 मार्च को शाम 8 बजे एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा, अशोका लेक व्यू में ''द कश्मीर फाइल्स'' फिल्म देखेंगे. 

MP में टैक्स फ्री हो चुकी है  'द कश्मीर फाइल्स'
बता दें कि मध्य प्रदेश में  'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी, इसके पहले सुबह फिल्म को लेकर एमपी के गृहमंत्री का बड़ा बयान आया था. प्रदेश में पुलिस के जवानों को 'द कश्मीर फाइल'  फिल्म देखने के लिए अवकाश देने की घोषणा की गई है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस जवानों को कश्मीर फाइल्स परिवार के साथ देखने के लिए DGP को छुट्टी देने का ऐलान किया था. पता हो  फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री मूल रूप से एमपी के ही रहने वाले हैं.

MP में पुलिसकर्मियों को फिल्म देखने के लिए मिलेगी छुट्टी, नरोत्तम मिश्रा ने DGP को दिए आदेश

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है फिल्म 
बता दें मध्य प्रदेश सरकार फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है. इसके बाद सरकार की तरफ से बड़ा कदम कहा जा रहा है. कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बयां करती फिल्म फिल्म द कश्मीर फाइल्स देख हर कोई भावुक हो रहा है. सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. कम स्क्रीन मिलने के बाद भी मूवी बॉक्स पर भी कमाल कर रही है. इसे टैक्स फ्री करने की मांग उठने के बाद पहले हरियाणा और गुजरात की सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री किया था. इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया. सीएम ऑफिस की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई थी. 

Trending news