फिल्मी स्टाइल में जेल से भागे 3 कैदी, प्लानिंग बनाकर फांदी दीवार, लेकिन हुआ कुछ ऐसा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1005064

फिल्मी स्टाइल में जेल से भागे 3 कैदी, प्लानिंग बनाकर फांदी दीवार, लेकिन हुआ कुछ ऐसा

पन्ना जिले की उप जेल पवई से जेल तीन कैदी फिल्मी स्टाइल में भाग निकले. 

जेल से भागे कैदी

पन्नाः मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की पवई उप जेल से 3 कैदी फरार हो गए. तीनों फिल्मी स्टाइल में हुए जेल से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि तीनों कैदी जेल की दीवार फांदकर भाग निकले. हालांकि बाद में एक कैदी को पकड़ लिया गया. लेकिन दो कैदी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस दोनों कैदियों की तलाश में जुटी है. 

फिल्मी स्टाइल में हुए फरार 
पन्ना जिले की उप जेल पवई से जेल तीन कैदी जेल की ऊंची दीवार फांद कर फिल्मी स्टाइल में भाग निकले. जिसमें एक कैदी को पुलिस ने पकड़ लिया दो कैदी अभी भी फरार हैं. मामले में पुलिस ने बताया कि भागने वाले तीनों कैदी कुछ समय पहले अलग-अलग मामलों में जेल में लाए गए थे. तीनों ने जेल से भागने के लिए पहले प्लान बनाया. तीनों भागने के लिए पहले जेल का मुआयना किया, फिर ऐसी जगह चुनी जहां से पुलिस की सख्ती कम हो और उन्हें भागने में आसानी हो. 

तीनों ने जेल का वह हिस्सा चुना जहां से उन्हें भागने में आसानी हो. जहां मौका देखते ही तीनों ने दीवार फांदकर भागने लगे. दो कैदी तो दीवार फांदकर जेल के उस पार पहुंच गए. लेकिन एक कैदी का दीवार फांदते समय पैर फैक्चर हो गया. जिससे वह भागने में असफल रहा. जिसे जेल गार्ड के द्वारा पकड़ लिया गया. जबकि दो कैदी भागने में सफल हो गए है. 

वहीं कैदियों के भागने की खबर जिले में फेलते ही हड़कंप मच गया. पुलिस और जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे, पवई जेल के उप जेलर एम पी मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि भागे गए दोनों कैदियों की तलाश की जा रही है. जबकि पकड़े गए कैदी से पूछताछ की जा रही है, ताकि भागने वालों की लोकेशन का पता लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि पन्ना जिले की पुलिस को दोनों की तलाश में लगाया गया है. 

ये भी पढ़ेंः MP में महाराष्ट्र पुलिस: ड्रग्स केस में एक को पकड़ा, मुंबई रेव पार्टी से है कनेक्शन!

WATCH LIVE TV

Trending news