Viral Jokes Hindi: हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
Trending Photos
Majedar Chutkule: स्वास्थ के लिहाज से हंसना बहुत जरूरी होता है. हंसने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. हंसी हमारे मानसिक तनाव को दूर करने में बड़ी भुमिका निभाती है. ऐसे में यदि हम सुबह शाम हंसने की आदत डालते हैं तो हम कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सफर...
1. एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं.
पता करने पर पता चला कि, गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है.
2. टीचर- शांति किसके घर में रहती है?
पिंटू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.
3. एक दिन पिंटू पंडित जी के पास गया
पंडित- तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है.
पिंटू- वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करुं.
पंडित जी बेहोश हैं...
4. दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
चोर- सर, हवालदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर..
मैंने माचिस जला दी..
5. बुढ़िया का दामाद बहुत काला था,
सास- दामाद जी आप तो 1 महीना यहां रुको, दूध, दही खाओ मौज करो, आराम से रहो यहां,
दामाद- अरे वाह सासु मां आज तो बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे.
सास- अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुंहे, वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया है,
कम से कम तुम्हें देख कर दूध तो देती रहेगी.
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)