सुरक्षा गार्ड की आंखो में मिर्ची झोंककर फरार हुए बाल अपराधी जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1102608

सुरक्षा गार्ड की आंखो में मिर्ची झोंककर फरार हुए बाल अपराधी जानिए पूरा मामला

 बाल संप्रेषण गृह मालनवासा से छह बाल अपराधियों ने सुरक्षा में तैनात सैनिक दिनेश धानक, सुरक्षा गार्ड शैलेंद्र शाक्य की आंखों में लाल मिर्ची झोंकी और हाथापाई कर भाग गए है.

सुरक्षा गार्ड की आंखो में मिर्ची झोंककर फरार हुए बाल अपराधी जानिए पूरा मामला

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: आपने आंख में धूल झोंकने की कहावत तो सुनी होगी लेकिन जिले के नागझिरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालनवासा स्थित बाल संप्रेषण गृह से 6 नाबालिग अपराधियों द्वारा चौकीदार और गार्ड की आंखों में मिर्च झोंककर भागने का मामला सामने आया है. बीती रात बाल संप्रेषण गृह मालनवासा से छह बाल अपराधियों ने सुरक्षा में तैनात सैनिक दिनेश धानक, सुरक्षा गार्ड शैलेंद्र शाक्य की आंखों में लाल मिर्ची झोंकी और हाथापाई कर भाग गए है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पुलिस सभी नाबालिगों की तलाश में जुटी है.

जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम
नागझिरी क्षेत्र अंतर्गत बने बाल संप्रेषण गृह मालनवासा से 10:30 बजे के करीब 6 नाबालिग ने बाल गृह में मौजूद सुरक्षा गार्ड व चौकीदार की आंख में मिर्च डालने के बाद हाथापाई करने लगे और दोनों को एक कमरे में बंद कर ताला लगाकर चाबी लेकर भाग गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. 

पुलिस द्वारा भागने वाले सभी बाल आरोपियों के विरुद्ध कार्य में बाधा की धारा 353 व 332 में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में  लिया गया है. बाल गृह से भागे सभी नाबालिग आरोपी देवास जिले के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं पुलिस सभी की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर की इस सड़क को लेकर सियासत गर्म! हिंदू महासभा ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

महिला बाल विकास डायरेक्टर ने खड़े किए सवाल
पूरे मामले को लेकर महिला बाल विकास के डायरेक्टर जफर अहमद सिद्दीकी ने बाल गृह में मौजूद बाल अपराधियों के भागने को लेकर कहा, जब स्टाफ सुरक्षित नहीं है तो बच्चों की सुरक्षा का सवाल करना ठीक नहीं है. इसके बाद जब उनसे स्टाफ सुरक्षित नहीं होने पर बच्चों की सुरक्षा कैसे की जाएगी सवाल किया गया तो असिस्टेंट डायरेक्टर कहने लगे कि यहां पर समय-समय पर बच्चों को सुधारने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. बाल अपराधियों को सुधारने का प्रयास किया जाता है क्योंकि विधि के उल्लंघन के बाद ही बच्चे यहां आते हैं उनको सुधारा जाए यही कोशिश रहती है स्टाफ और बच्चे की सुरक्षा दोनों सवाल पर असिस्टेंट डायरेक्टर स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए.

WATCH LIVE TV

Trending news