मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. सीएम शिवराज ने कहा कि वह इस बार खाली हाथ नहीं आए हैं.
Trending Photos
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगरीय निकाय चुनाव में पूरा जोर लगाते नजर आ रहे हैं. सीएम शिवराज दूसरी बार उज्जैन पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना
एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे और नगर के 54 वार्डों और बीजेपी के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल के लिए वोट मांगे, सीएम ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार व कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये वो महेश है जिसने छात्राओं की स्कॉलरशिप में घोटाला किया, पैसा खाया और एक हमारा मुकेश है जो प्लेटफॉर्म स्कूल के नाम से बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देता है.
खाली हाथ नहीं आया हूं
सीएम शिवराज ने कहा कि आज में आपके बीच खाली हाथ नहीं आया हूं, कल कैबिनेट की बैठक हुई और हमने तय किया 1965 कि डिमांड पूरी की जाए, सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी है, महाकाल बाबा की नगरी में. अब यहां मेडिकल कॉलेज खोजा जाएगा. अंग्रेजी में इतनी समझ हमें तो है नहीं, ये षड्यंत्र था अंग्रेजो का डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर सब बच्चे अंग्रेजी पढ़े, लेकिन बेटा बेटियों चिंता मत करो अब हम हिंदी में पढ़ेंगे मेडीकल की पढ़ाई, फीस भी मामा देगा.
कमलनाथ पर साधा निशाना
सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ''मेने सुना वो आये थे कल कमलनाथ दादा, रोड शो नहीं किया टेंट में सभा करके चले गए, बड़ी बड़ी बाते करके गए की हमने विधायक को महापौर के लिए चुना है वो भ्रष्टाचार न करे मतलब कमलनाथ और विधायकों को छोड़कर सारे कांग्रेसी भ्रष्टाचारी है.
एक है हमारा मुकेश टटवाल जो प्लेटफॉर्म स्कूल खोल कर बच्चो को निशुल्क शिक्षा देने का काम करता है और एक कांग्रेस का महेश है जिसने बच्चो की स्कॉलरशिप खा ली. कमलनाथ तुमने मेरी संभल योजना क्यों बंद की मुझे इसका जवाब चाहिए.
बेटियों की शादी की योजना कन्यादान बंद कर दी डोली उठ गई बेटी विदा हो गई पैसा आज तक नहीं पहुंचा, लेकिन अब हम 51000 फिर से देंगे, कमलनाथ तो लोगो के एक्सीडेंट म्रत्यु तक के पैसे खा गए, लेकिन हमने 90 करोड़ रु विनोद मिल उज्जैन के मजदूरों का बकाया पैसा हमने न्यायालय के माध्यम से मजदूरों के परिवारों को दिलवाया है.
कांग्रेस को जिताया तो कबाड़ा हो जाएगा
पूरे उज्जैन में फ्लाई ओवर, सड़के, महाकाल महाराज का कॉरिडोर इतनी योजना हमने तैयार की रात हो जाएगी. कच्चे मकान में रहने वालो को पक्के मकान का पैसा मामा देगा, जिन-जिन योजना में कमलनाथ ने नाम काटे उनकी सूची बनाओं में जोड़ूंगा सबके नाम वापस होंगे. लेकिन जरा सोचो कांग्रेस के पार्षद व महापौर बनगा तो क्या काम होगा ये केकड़ों की तरह पैर खींचने में रह जाएंगे, कांग्रेस का केकड़ा निगम मत बना देना, वरना कबाड़ा हो जाएगा सब. बता दें कि सीएम शिवराज ने महाकाल की नगरी में कुल 5 जनसभाएं संबोधित की है, वह उज्जैन में पूरा जोर लगाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढेंः Asaduddin Owaisi का बड़ा ऐलान, MP में विधानसभा चुनाव लड़ेगी AIMIM
WATCH LIVE TV