MP News: उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायकों को क्यों दिया धन्यवाद, कहा-पार्टी आप पर गर्व करती है
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2118150

MP News: उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायकों को क्यों दिया धन्यवाद, कहा-पार्टी आप पर गर्व करती है

Kamal Nath Happening: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायकों को धन्यवाद दिया है, इसके अलावा उन्होंने सभी विधायकों से राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारियां करने की मांग भी की है. 

उमंग सिंघार ने विधायकों को दिया धन्यवाद

Umang Singhar: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर अभी भी अटकलों का दौर जारी है. हालांकि कुछ नेताओं ने उनके बीजेपी में जाने की खबरों का खंडन किया है. वहीं इस बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायकों को धन्यवाद दिया है. उनका कहना है कि पार्टी के सभी विधायक एकसाथ खड़े हुए हैं, इसके अलावा कल राजधानी भोपाल में कांग्रेस की एक अहम बैठक भी होगी, जिसमें पार्टी के सभी विधायक भी शामिल होंगे. 

विधायकों ने दिया एकता का परिचय 

दरअसल, कमलनाथ को लेकर चल रही अटकलों के बीच नेता प्रतिपत्र उमंग सिंघार ने एक वीडियो जारी करके पार्टी के सभी विधायकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा 'मैं कांग्रेस के सभी सम्माननीय विधायकगणों को धन्यवाद देता हूं, आपने विषम परिस्थितियों में धैर्य का परिचय दिया है. जैसे हमने मिलकर सदन में सरकार को घेरा वैसे ही आप ने एकता का परिचय दिया और आप सब पार्टी के साथ खड़े रहे. कांग्रेस पार्टी आप पर गर्व करती है, आपका सहयोग और समर्थन बहुमूल्य है.'

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारियों के दिए निर्देश 

नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस विधायकों से मध्य प्रदेश में आने वाली राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में जुड़ने की अपील भी की है. उन्होंने कहा 'मैं आप सभी विधायकगणों से अपील करता हूं कि सभी लोग 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारियों में जुट जाएं और यात्रा को सफल बनाए.' 

कमनलनाथ कही नहीं जा रहे 

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा 'जो भी खबरें चल रही हैं, वह सब अफवाहें हैं, कमलनाथ ने कभी कांग्रेस में पार्टी छोड़ने की बात नहीं कही है, वह पार्टी की संपत्ति हैं, वहीं कही नहीं जा रहे हैं.' बता दें कि इससे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को भ्रामक बताया था. उन्होंने कहा था कि कमलनाथ से उनकी बात हुई है और उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह कही नहीं जा रहे हैं.'

बता दें कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ की बीजेपी में शामिल होने की खबरें तेजी से उठी थी. शनिवार और रविवार पूरे दिन यह खबरें तेजी से मीडिया में छाई रही, सोमवार की सुबह से इन खबरों पर फिलहाल विराम लगता नजर आ रहा है. वहीं कमलनाथ के कुछ समर्थकों ने भी उनके कांग्रेस छोड़ने की खबरों का खंडन किया है. 

ये भी पढ़ेंः कमलनाथ के अगले कदम पर सबकी नजर, सज्जन सिंह वर्मा बोले-अयोध्या जा सकते हैं पूर्व CM

Trending news