Unique Mobile: मार्केट में आया सबसे सस्ता और पावरफुल फीचर्स वाला फोन! कीमत इतनी कम की नहीं होगा यकीन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2546487

Unique Mobile: मार्केट में आया सबसे सस्ता और पावरफुल फीचर्स वाला फोन! कीमत इतनी कम की नहीं होगा यकीन

Cheap And Good Mobile: सोशल मीडिया पर एक चाइनीज मोबाइल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक बहुत कम दाम में इतना बेहतरीन फोन लाया है, जिसके आगे बड़े-बड़े फोन फेल हो जाएंगे. आइए जानते हैं इस धांसू मोबाइल के फीचर्स के बारे में...

Unique Mobile: मार्केट में आया सबसे सस्ता और पावरफुल फीचर्स वाला फोन! कीमत इतनी कम की नहीं होगा यकीन

Latest Mobile Phones Features, Viral News: आज के समय में हर कोई ऐसा मोबाइल खरीदना चाहता है, जिस फोन की कीमत भी कम हो और उसको उसमें सभी फीचर्स मिल जाएं. इन सब मामलों में चाइनीज फोन ही सबसे आगे है. क्योंकि इतने सस्ते में अनेकानेक फीचर्स दुनिया के किसी भी बड़ी मोबाइल कंपनियों में नहीं मिलेगा. यही वजह है कि हमारे देश में आज भी बहुत लोगों के पास चाइनीज फोने देखने को मिल जाएंगे. ऐसे ही अनेकोनेक फीचर्स वाला एक मोबाइल फोन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें इतने फीचर्स मिले हैं कि आप भी हैरान हो जाएंगे.

जानिए इस मोबाइल में मिलने वाली सुविधाएं
दरअसल, सोशल मीडिया पर जिस चाइनीज मोबाइल का वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें आप न सिर्फ इंटरनेट से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठाएंगे, बल्कि इसमें आपको पंखे की भी सुविधा मिल रही है. आप वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हं कि उस मोबाइल को देखने के लिए कैसे गांव वाले इकठ्ठा हुए हैं. एक युवक उस मोबाइल को अपने हाथों में लेकर देखता है. तभी दूसरा युवक यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इसमें बहुत सारे फीचर्स हैं. वह लोगों को बताता है कि इस मोबाइल में पंखा भी है और लाइट भी जलती है. इसके बाद युवक मोबाइल में दिए गए फैन को निकालकर उसे चलाने की कोशिश करता है. पंखे को सेट करता है. फिर बटन के जरिए जैसे ही ऑन करता है पंखा चलने लगता है. 

जानिए कीमत
यही नहीं इस मोबाइल के ऊपरी हिस्से में दो बड़े-बड़े LED लाइट्स भी लगे हुए . इसके अलावा मोबाइल के पीछे वाले हिस्से में बड़े-बड़े स्पीकर भी मौजूद हैं. इतने सारे फीचर्स देखने के बाद युवक बहुत प्रभावित होता है. उसने जब मोबाइल मालिक से इसकी कीमत पूछी तो उसने  उस फोन की कीमत 2500 रुपए बताई. 

आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by funfact (@funfact_of)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को  इंस्टाग्राम पर @funfact_of नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस मोबाइल में अगर लाइटर की सुविधा होती तो बीड़ी और जुड़ जाती. दूसरे ने लिखा- मोबाइल को लेकर गांव में खुशी की लहर. तीसरे ने लिखा- ढाई हजार में इतनी खुशी मिली इस आदमी को, यह देखकर बहुत अच्छा लगा. चौथे ने लिखा- टोनी स्टार्क ने खुद इस मोबाइल को डिजाइन किया है. पांचवे ने लिखा- एप्पल बस यहीं फेल कर जाता है.

ये भी पढ़ें- Viral Video: चलती Train के नीचे युवक ने किया ऐसा खतरनाक Stunt, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Trending news