बाबा महाकाल की तर्ज पर खजराना मंदिर में हुए बदलाव, प्रसाद वितरण के लिए नई व्यवस्था लागू, जानिए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2546422

बाबा महाकाल की तर्ज पर खजराना मंदिर में हुए बदलाव, प्रसाद वितरण के लिए नई व्यवस्था लागू, जानिए

Indore khajrana Temple News-इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में प्रसाद वितरण को लेकर बदलाव हुआ है. अब मंदिर में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है, मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रसाद लेने के लिए लंबी लाइनों में लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

बाबा महाकाल की तर्ज पर खजराना मंदिर में हुए बदलाव, प्रसाद वितरण के लिए नई व्यवस्था लागू, जानिए
madhya pradesh news-देश के प्रसिद्ध आस्था के केंद्र खजराना गणेश मंदिर में प्रसाद वितरण की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, अब भक्तों को प्रसाद के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मंदिर में आने वाले भक्त अब प्रसाद के लिए लंबी लाइन में नहीं लगेंगे, क्योंकि मंदिर प्रबंध समिति ने प्रसाद वितरण के लिए क्यूआर कोड प्रणाली लागू करने का फैसला लिया है. 
 
अब से मंदिर में पहुंचने वाले भक्त क्यूआर कोड स्कैन करके प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे, मंदिर परिसर में डिस्पेंसिंग मशीन लगाने की तैयारी की है.
 
जल्द लगेंगी डिस्पेंसिंग मशीन
इंदौर कलेक्टर और खजराना मंदिर प्रबंध समिति के प्रमुख आशीष सिंह के अनुसार, 'उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर खजराना मंदिर में भी डिस्पेंसिंग मशीन लगाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए जल्द ही मशीन मंगवाई जाएगी'. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद भक्तों को प्रसाद की लाइन में लगने की जगह क्यूआर कोड के जरिए प्रसाद मिल सकेगा. 
 
महाकाल की तर्ज पर होगा काम
उज्जैन के महाकाल मंदिर में हाल ही में प्रसाद वितरण के लिए डिस्पेंसिंग मशीनें लगाई गई थीं, जो भक्तों को निर्धारित राशि का भुगतान कर प्रसाद की एक निश्चित मात्रा प्राप्त करने में मदद कर रही हैं. इन मशीनों का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था. महाकाल मंदिर की ही तर्ज पर अब खजराना गणेश मंदिर में भी भक्तों की मांग के मद्देनजर यह व्यवस्था लागू की जा रही है, जिससे प्रसाद वितरण को सरल और व्यवस्थित बनाया जा सकेगा.
 
नहीं लगेंगी लंबी लाइन
बड़ी संख्या में खजराना मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, भक्त निजी दुकानों या मंदिर समिति के काउंटर से प्रसाद लेते हैं. कई बार प्रसाद लेने के लिए लंबी लाइनें लग जाती हैं जिस कारण श्रद्धालुओं को प्रसाद मिलने में देरी होती है. खजराना मंदिर में इस व्यवस्था के लागू होने के बाद से प्रसाद लेने के लिए लंबी लाइनें नहीं लगेंगी. 

Trending news