Dough Kneadig Rules in Hindi: हिंदू धर्म में रसोई घर से जुड़े नियमों का विशेष महत्व है. इन नियमों में से एक है आटा गूंथने का नियम, घर में यदि आटा गूंथते समय यदि आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Trending Photos
Vastu Tips For Kitchen: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र (vastu shastra) का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि जिन घरों वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन होता है. वहां सदैवा मां लक्ष्मी (maa laxmi) की कृपा बनी रहती है. वहीं जिन घरों में वास्तु के नियमों का पालन नहीं होता है वहां परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वास्त्रु शास्त्र में रसोई से जुडे़ नियमों के बारे में भी बताया गया है. इन्हीं में से एक नियम आटा गूथंने से जुड़ा हुआ है. ज्योतिष की मानें तो घर में आटा गूथते समय यदि हम कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो हमारे घर में दोष लगता है और हमें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आटा गूथते समय इन बातों का रखें ख्याल
ये भी पढ़ेंः Dream Astro: क्या आपको भी सपने में दिखती हैं ये चीजें, हैं बेहद शुभ संकेत
ये भी पढ़ेंः Shani Jayanti: शनि जयंती के दिन चुपके से कर लें ये काम, शनिदेव करेंगे छप्परफाड़ धन की बरसात
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)