MP में अचानक बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2470579

MP में अचानक बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट

Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानिए आपके इलाके में बारिश होगी या नहीं.

MP में अचानक बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट

MP Weather update: एक तरफ जहां प्रदेश में हर कोई नवरात्रि के जश्न में डूबा हुआ था, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है. कई जगहों पर विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.

यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक आज, उज्जैन दौरे पर CM मोहन यादव

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, उज्जैन, देवास, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, सीहोर के साथ ही शिवपुरी, जबलपुर, बालाघाट और मंडला में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में भारी बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान है. इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

अरब सागर में उच्च दबाव के कारण होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अरब सागर में उच्च दबाव बन रहा है, जिसके चलते आज यानी 13 अक्टूबर को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. आपको बता दें कि अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में भी उच्च दबाव के चलते चक्रवात बन रहे है.। जिसके चलते 14 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बनने की संभावना है, जिसका असर देश के अन्य राज्यों के साथ ही मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: आज किन राशियों पर रहेगा सूर्य का आशीर्वाद? एस्ट्रोलॉजर रुचिका अरोड़ा से जानिए अपना राशिफल

मानसून के विदा होते ही ठंड का आगमन
बता दें कि प्रदेश के 35 जिलों से बारिश विदा हो चुकी है. लेकिन मौसम विभाग को प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश की संभावना दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर के बाद मानसून पूरी तरह से प्रदेश से विदा हो जाएगा. हालांकि हल्की नमी अभी भी आसपास बनी रहेगी. मानसून के विदा होते ही प्रदेश में ठंड भी दस्तक देने लगेगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news