Young India Ke Bol: Rahul Gandhi द्वारा शुरू किया गया “यंग इंडिया के बोल” क्या है? जिसका सीजन 3 कटनी में हुआ लॉन्च
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1650137

Young India Ke Bol: Rahul Gandhi द्वारा शुरू किया गया “यंग इंडिया के बोल” क्या है? जिसका सीजन 3 कटनी में हुआ लॉन्च

Young India Ke Bol: आज कटनी में यंग इंडिया के बोल का सीजन 3 लॉन्च किया गया है, जिसे राहुल गांधी ने शुरू किया था? आज हम बताएंगे यंग इंडिया के बोल क्या है?

Young India Ke Bol Season 3 Launched

Young India Ke Bol Season 3 Launched: कांग्रेस पार्टी पूरे देश में यंग इंडिया सीजन 3 का आगाज कर रही है. जिसके चलते आज कटनी की जिला युवा कांग्रेस ने 'यंग इंडिया के बोल” कार्यक्रम की लांचिंग कटनी में की गई. बता दें कि ये मंच उन युवाओं के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जो अपनी बातों को बेबाकी से रख सके. इस मंच के माध्यम से युवाओं को राजनीति में आने का एक अच्छा अवसर बताया जाता है.

वर्ष 2019 में हुई थी शुरुआत 
बता दें कि जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु अंशु मिश्रा में बताया कि इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी. भारतीय युवा कांग्रेस जो देश में युवाओं का सबसे बड़ा मंच है. “यंग इंडिया के बोल” कार्यक्रम की शुरुआत करने का उद्देश्य देश के युवाओं की आवाज को एक राजनीतिगत मंच प्रदान करना है. अधिकांश युवा अपनी आवाज को रखना चाहते है, लेकिन सरकार, प्रशासन के दबाव में वे अपनी आवाज नहीं उठा पाते हैं.

दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने आगे बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा युवाओं को राजनीति में अधिक अवसर प्रदान करने की बात करते हैं और “यंग इंडिया के बोल” का मंच युवाओं की आवाज का मंच है. “यंग इंडिया के बोल” में भारतीय युवा कांग्रेस के ज़रिये देशभर के हजारों युवाओं ने अपनी आवाज को जनता तक पहुंचाया है. लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अभिव्यक्त करना आवश्यक है. वहीं यंग इंडिया बोल सीजन की विनर और कटनी महापौर पद की उम्मीदवार श्रेहा खंडेलवाल ने बताया कि वो इस मंच का जीता जागता उदाहरण हैं. ये प्लेटफार्म महानगर से लेकर सुदूर गांव तक, हर वर्ग के युवाओं को “यंग इंडिया के बोल” के ज़रिये राजनीति में आने का अवसर मिलता है.

क्या है यंग इंडिया के बोल?
यंग इंडिया के बोल का कॉनसेप्ट हैं कि यह एक वाद-संवाद प्रतियोगिता है. जिसमे देश भऱ से ऑनलाइन आवेदन मांगवाये जाते हैं. आवेदन के बाद “यंग इंडिया के बोल” के प्रदेश प्रभारी द्वारा संबंधित राज्य से आये आवेदनों की छटनी कर ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता करवायी जाती है. जिसमें प्रतिभागी की वाक-कला, राजनीतिज्ञ समझ का मूल्यांकन किया जाता है.

जिसके बाद चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिये चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संबंधित राज्य की राजधानी में अयोजित की जाती है. प्रतियोगिता का भाषा माध्यम हिन्दी, अंग्रेजी, प्रादेशिक व स्थानीय भाषाओं में होता है, जिसका प्रतिभागी स्वयं चयन करता है. “यंग इंडिया के बोल” का फाइनल दिल्ली में आयोजित होता है, जिसमें राज्य स्तर से आये चयनित प्रतिभागी भाग लेते हैं.

रिपोर्ट : नितिन चावरे (कटनी)

Trending news