मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है. जल्द ही इसकी नई तारीख और नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स इससे संबंधित जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने परीक्षा को स्थगित करते हुए जानकारी दी कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है. जल्द ही इसकी नई तारीख और नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. परीक्षा से संबंधित जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है.
उप चुनाव से पहले भर्ती परीक्षा का ऐलान करने वाले मध्य प्रदेश व्यापमं यानि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट पर एक मैसेज दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है- Jail department-Prahari( Karyapakik) Recruitment test-2020 has been postponed due to unavoidable reasons. The New Examination date and new test admit card will be displayed very soon.
अपरिहार्य कारण से जेल विभाग - प्रहरी (कार्यपालिक) भर्ती परीक्षा - 2020 को स्थगित किया गया है, यथाशीघ्र परीक्षा की नई तारीख और नए एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे. जिन कैंडिडेट्स ने MPPEB MP Jail Prahari परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया था. वो इसे ऑफिशियल वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर चेक कर सकते है.
ये भी पढ़ें: 'MP में शेर देखने निकली हैं शेरनियां', 15 महिला बाइकर्स, 1500 km का रोमांचक सफर
राज्य सरकार ने 282 पदों पर निकाली थी वैकेंसी
गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जुलाई में राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी पद पर 282 वैकेंसी निकाली थी. जेल प्रहरी की इस परीक्षा में तीन लाख से ज्यादा कैंडीडेट्स ने आवेदन किया था. व्यापमं की वेबसाइट पर कल देर शाम सूचना जारी की गई थी. परीक्षा से महज एक दिन पहले ही परीक्षा स्थगित की गई है. बता दें कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर से 29 नवंबर के बीच में होना था.
जेल प्रहरी परीक्षा के लिए बनाए गए थे 70 सेंटर्स
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षाथी जेल प्रहरी परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर चुके हैं. प्रदेश भर के बड़े शहरों में एग्जाम के लिए 70 सेंटर्स बनाए गए थे. गांव, कस्बों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों वाले शहरों में पहुंचना शुरू हो गए थे. परीक्षा से एक दिन पहले ही परीक्षा रद्द हो गई है अब स्टूडेंट को नई तारीख का इंतजार रहेगा.
ये भी पढ़ें: आरोपः 'पत्नी ने ही सोशल मीडिया फ्रेंड के जरिये करवाया है जानलेवा हमला',हिन्दू संगठन कह रहे लव जिहाद
ये भी पढ़ें: सिंधिया की चलीः इमरती देवी समेत इन पूर्व मंत्रियों को निगम-मंडलों में मिल सकती है जगह, दर्जा भी होगा 'खास'
ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेषः सिर्फ एक अंग्रेज ने देखा था 'रानी लक्ष्मीबाई' का चेहरा और कभी भूल नहीं पाया
ये भी पढ़ें: हिंदू बन लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, जब हुई प्रेगनेंट तो सामने आई सच्चाई
WATCH LIVE TV